भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार (27 अगस्त 2023) को एक दिवसीय दौरे पर धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। इससे पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के 104वें लाइव प्रसारण को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम पुष्कर सिंह धामी व अन्य नेताओं की उपस्थिति में सुना।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के अनुसार, हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के वसुदेव कुटुंबकम् व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कि स्वास्थ्य के बारे में हमारे विचार बहुत सीमित थे, लेकिन 2017 में नई स्वास्थ्य नीति लागू की गई। जिसमें निवारक, प्रोत्साहन, उपचारात्मक और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल को जोड़ा गया।
#WATCH | Uttarakhand: “…Our thoughts about health were very limited…But in 2017 New Health Policy was implemented in which preventive, promotive, curative & palliative health care were added…,” says BJP national president JP Nadda during his address at Vasudhaiva Kutumbakam… pic.twitter.com/L1iUHVsGri
— ANI (@ANI) August 27, 2023
इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के तहत देश के हर गांव के घर-घर से पवित्र मिट्टी कलश एकत्रित कर दिल्ली में अमृत वाटिका निर्मित की जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी के साथ ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर, हरिद्वार में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के #मन_की_बात कार्यक्रम का 104वां संस्करण सुना। इसके साथ ही "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसके अंर्तगत देश के हर गांव के… pic.twitter.com/ul3xw26j3F
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 27, 2023
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के ‘वसुधैव कुटुंबकम व्याख्यान श्रृंखला’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करना हमारे लिए गर्व की बात है। सीएम धामी ने कहा, G-20 की थीम भी ” वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर” है, जो मूल रूप से भारतीय संस्कृति द्वारा विश्व को दिए गए सिद्धांत “वसुधैव कुटुंबकम्” पर आधारित है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत की पौराणिक धरोहर, आस्था, बौद्धिकता को वैश्विक पटल पर नया स्थान मिल रहा है।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: While addressing the ‘Vasudhaiva Kutumbakam Lecture Series’ program of Dev Sanskriti Vishwavidyalaya, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “It is a matter of pride for us to chair the G20 summit under the guidance of Prime Minister Modi during… pic.twitter.com/RG6bcaBAaS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 27, 2023
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड में अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। 2024 लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर भाजपा संगठन ने रणनीति बनानी शुरु कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव की सांगठनिक तैयारियों के बारे में फीडबैक ले सकते हैं।
धर्मनगरी हरिद्वार के एक होटल में आयोजित होने वाली बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बागेश्वर उपचुनाव के साथ ही आगामी निकाय चुनाव और सहकारिता चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा में दस हजार नए वोटर बनाने के अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी ले सकते है। बता दें, कि उत्तराखंड में हारी हुई 23 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सांसदों को सौंपी गई है।