उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है। आज बुधवार 27 मार्च 2024 को भाजपा संगठन द्वारा 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव अभियान को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने आएंगे। वहीं लोकसभा स्तर पर होने वाली रैलियों, जन सभाओं एवं रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। केंद्र से स्टार प्रचारक तय होने के साथ ही अब रैलियां व रोड शो कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन के बाद अब चुनाव अभियान तेज गति से पकड़ेगा।
#LokSabhaElections2024 : भाजपा ने उत्तराखंड के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची.
#BJP #StarCampaigners #Uttarakhand #VistaarNews pic.twitter.com/9U4aIC7rBR
— Vistaar News (@VistaarNews) March 27, 2024
गौरतलब है, कि पहले चरण के चुनाव में लगभग 25 दिन से भी कम समय बचा है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को देश में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान होगा। बता दें, कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में अब तक 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन है। राष्ट्रीय पार्टियों के साथ-साथ क्षेत्रीय दल भी चुनाव में नामांकन के लिए जोर-शोर से जुटे हुए है।
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है। पांच सीटों में से एक अल्मोड़ा सीट आरक्षित रखी गई है। 19 अप्रैल को पूरे राज्य में एकसाथ मतदान होगा, जबकि वोटों की काउंटिंग 4 जून को होगी।