उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम गुरुवार (25 मई 2023) को घोषित हो गए है। उल्लेखनीय है, कि इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60% अंकों के साथ राज्य में टॉप किया है, जबकि हाईस्कूल में बीएचएसवीएम काडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा है। इसमें 81.48 प्रतिशत छात्र और 88.94 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं । इनमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। आप इसी प्रकार सफ़लता के नित नए आयाम प्राप्त करते हुए प्रदेश का नाम रोशन करें, ऐसी कामना करता हूं।”
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। आप इसी प्रकार सफ़लता के नित नए आयाम प्राप्त करते हुए प्रदेश का नाम रोशन करें, ऐसी कामना करता हूं।
परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 25, 2023
सीएम धामी ने कहा, “परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे निराश ना हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनन्त शुभकामनाएं।”
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के थौलधार भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कंडी-छाम के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। मूलरूप से बिहार के बेतिया के निवासी सुशांत के पिता ध्रुव प्रसाद राजवंशी चिन्यालीसौड़ बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाते है जबकि माता ललिता देवी गृहणी है।
वहीं आवास विकास ऋषिकेश स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र आयुष सिंह रावत ने उत्तराखंड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 98.80 अंक प्राप्त कर राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने मीडिया को जानकारी दी, कि इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी शामिल हुए। 15 से 29 अप्रैल के बीच मूल्यांकन कार्य किया गया था। कुल 29 मूल्यांकन केन्द्रो में से 25 मिश्रित केंद्र बनाये गए थे।