हरिद्वार से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा बोलेरो वाहन कमांद कोटी गाड के निकट अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक दुर्घटना में मौके पर ही पश्चिम बंगाल के ट्रैकरों और वाहन चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जिलाधिकारी टिहरी इवा श्रीवास्तव ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश जारी कर दिये है।
बुधवार (24 मई 2022) की सुबह हरिद्वार से गंगोत्री माउंटेनेरिंग क्लब कोलकाता का एक दल दो वाहनों में केदारताल ट्रेकिंग के लिए उत्तरकाशी जा रहा था। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे एक वाहन ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र के कोटीगाड़ में अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई थी।
ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग में हुई भीषण मोटर दुर्घटना के दौरान वाहन के डीजल टैंक के फटने से आग लगने के कारण लाशें जली हुई मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लाशों को निकालने का काम शुरू किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मोटर दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए अपने ट्वीट करते हुए लिखा, NH94 चंबा-धरासू सड़क मार्ग पर वाहन दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 6 लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है।
ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 25, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तहसीलदार किशन सिंह महंत ने मीडिया को बताया, कि वाहन में सवार सभी छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। यात्रियों का दूसरा दल जब घटनास्थल पर पहुंचा, तो शवों की शिनाख्त हो पाई। इस दर्दनाक दुर्घटना में मदन मोहन भूनिया (61) पुत्र हरिपद भूनिया, उनकी पत्नी झुमुर भूनिया (59), पुत्र नीलेश भूनिया (21) निवासी सोनापुर, पचसियार, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, प्रदीप दास (47) पुत्र गणेश दास निवासी श्याम रोड, नेथाई, 24 परगना, पश्चिम बंगाल, देवमाल्या देव (43) पुत्र निमाई चंद्र देवनाथ निवासी बेडकपुर, पश्चिम बंगाल और वाहन चालक आशीष (35) पुत्र प्रेमदास निवासी मुखबा, हर्षिल उत्तरकाशी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, सभी मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले गंगोत्री माउंट्रेनिंग क्लब के सदस्य है। बताया जा रहा है, कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले यह सभी लोग ट्रैकिंग के लिए गंगोत्री जा रहे थे, लेकिन दोहपर में कमांद कोटी गाड के निकट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर तहसीलदार किशन महंत ने बताया, कि मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गई है।