चार दिन पहले बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने वाली भावना पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है, कि भावना पांडे बीती 22 मार्च को बसपा में शामिल हुई थी और उन्हें उसी दिन हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा का प्रत्याशी घोषित किया गया था। वहीं इस फजीहत से बेहद खफा बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम को उनके पद से हटा दिया है।
बसपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने मीडिया को जानकारी दी है, कि जॉइनिंग के बाद से भावना पांडे पार्टी नेताओं के संपर्क में नहीं हैं। किसी का फोन भी नहीं उठा रही हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कि उनके पास नेताओं की कोई कमी नहीं है। जल्द ही नए प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, बसपा से एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम तय कर लिया गया है, जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है, बीते सोमवार होली के अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत से भावना पांडे ने मुलाकात की थी। जिसके बाद आज उन्होंने बसपा से त्यागपत्र दे दिया। बताया जा रहा है, कि मंगलवार को दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित कार्यक्रम में वह भाजपा में शामिल होने वाली थी, लेकिन फिलहाल यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। अब वह देहरादून में प्रदेश स्तरीय नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी।
राजनीतिक घटनाक्रमों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का अनुमान था, भावना पांडे के बसपा ज्वाइन करने से मुस्लिम वोट बैंक में उतनी ज्यादा सेंध नहीं लगा पाएंगी, बल्कि भावना पांडे पर्वतीय वोट बैंक में सेंधमारी कर सकती है, जिसका नुकसान सीधे तौर पर भाजपा को होना तय था।