गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार (15 फरवरी 2023) को उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वर्ष 2023-24 के लिए 77407.08 करोड़ का बजट सदन प्रस्तुत किया। भराड़ीसैंण स्थित विधानभवन में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है, कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गढ़वाली बोली में बजट भाषण की शुरुआत की।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, कि 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विधानसभा में 77407.84 करोड़ का नया बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, कि इस बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा, बजट में रोजगार, निवेश और पयर्टन पर फोकस किया गया है।
Bhararisain: Uttarakhand govt presents the budget for the financial year 2023-24 at the state's summer capital Bhararisain (Gairsain) Assembly. pic.twitter.com/s4VEHlkMtm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2023
वित्त मंत्री ने कहा, कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं द्वारा उत्तराखंड के समावेशी विकास पर फोकस किया जाएगा। प्रदेश को सशक्त बनाने का प्रयास साथ ही इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा, कि पूंजीगत व्यय का 0.5 फीसदी जलवायु परिवर्तन संबंधी कार्यों के लिए दिया जाएगा और राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा G-20 आयोजन के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा।
बजट 2023-24 के मुख्य बिंदु :
- धामी सरकार ने राजकीय नियुक्तियों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के तहत 133.53 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- आपदाग्रस्त जोशीमठ समेत अन्य स्थानों में भू-धंसाव व अन्य के तहत राहत कार्य हेतु 1000 करोड़ का प्राविधान बजट में किया गया है।
- अटल आयुष्मान योजना के लिए 400 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
- बजट में पॉलीहाउस के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- टिहरी झील के विकास निर्माण के लिए 15 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
- मेडिकल कॉलज और नर्सिंग कॉलेज के निर्माण हेतु 400 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है।
- बजट में प्रधानमंत्री श्री योजना हेतु 92.78 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- धामी सरकार ने समाज कल्याण और महिला एवं बाल कल्याण विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 2850.24 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
- लोक निर्माण विभाग हेतु 2791.83 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- बजट में उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में अवस्थापना कार्य हेतु रू 1300 करोड़ का प्राविधान किया गया है।