उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन धामी सरकार ने सदन के पटल पर बजट पेश किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार (27 फरवरी 2024) को वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। सीएम धामी ने बजट की विशेषताएं बताते हुए सदन में कहा, कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में विकास की संभावनाओं का नियंत्रित दोहन करते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का रोडमैप तैयार किया है।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में बजट पेश करते हुए कहा, कि इस वित्तीय वर्ष 2024 – 25 का बजट राज्य के किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित है। बजट में राज्य के समग्र विकास के लिए सभी आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा, कि राजस्व के लिए लेखे का व्यय 55815.77 करोड़ और पूंजीगत लेखे का व्यय 33414.30 करोड़ रहा। राजस्व घाटा अभी अनुमानित नहीं है। इस बार बजट में 15 फीसदी बढ़ोतरी की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने आज उत्तराखण्ड के समग्र विकास के दृष्टिगत ₹89,230 करोड़ का समावेशी एवं विकासोन्मुखी बजट पेश किया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने आज उत्तराखण्ड के समग्र विकास के दृष्टिगत ₹89,230 करोड़ का समावेशी एवं विकासोन्मुखी बजट पेश किया है।
उन्नत कृषि, बेहतर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, महिला सशक्तिकरण, विकसित… pic.twitter.com/4D26kmPRrv
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 27, 2024
उन्होंने कहा, “उन्नत कृषि, बेहतर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, महिला सशक्तिकरण, विकसित पर्यटन क्षेत्र, युवाओं के उत्थान और बुजुर्गों के लिए विशेष योजनाओं के संचालन के साथ ही उत्तराखण्ड को वैश्विक स्तर पर नई पहचान प्रदान करने में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सीएम धामी ने कहा, कि प्रदेश का बजट समग्र, समावेशी, संतुलित और विकासोन्मुखी है। विकसित भारत के चार स्तंभ गरीब, युवा, महिला और किसान है और हमारी सरकार का बजट इन्हीं को समर्पित है। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर 7.63 प्रतिशत रही है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा, 2023 में हमारी प्रति व्यक्ति आय 2,60201 रुपये रही। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए है।
बता दें, धामी सरकार ने बजट में कृषि के लिए 2415 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इसके तीन हिस्सों में कृषि विभाग की ग्रांट 1045 करोड़, उद्यान विभाग की 578 करोड़ और पशुपालन विभाग की ग्रांट 791 करोड़ रुपये होगी। बजट में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना, एप्पल मिशन, किसान पेंशन, मत्स्य संपदा योजना पर विशेष ध्यान दिया गया है।
समृद्ध किसान, उन्नत प्रदेश#uttarakhandbudget2024 pic.twitter.com/l10fmzUQhn
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) February 27, 2024
बजट में पर्यटन विकास के दृष्टिगत अवस्थापना सुविधा निर्माण के लिए 100 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रविधान किया गया है। इसमें मानसखंड मंदिर माला मिशन को 50 करोड़, नवीन पर्यटक स्थलों और वाइब्रेंट विलेज योजना के लिए 25-25 करोड़ दिए जाएंगे। फिल्म विकास परिषद के लिए 11 करोड़ और राज्य उड़ा योजना टापअप में 10 करोड़ का प्रविधान किया गया है।
इसके साथ ही धामी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को भी अपनी प्राथमिकता में रखा है। बजट में ग्राम्य विकास के लिए 2910 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। इसमें राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम, पंचायत भवनों का निर्माण, मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना समेत अन्य योजनाएं रखी गई है।