मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार (13 मार्च 2023) से आरंभ हो रहे विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाग करने के लिए रविवार 12 मार्च की दोपहर को गैरसैंण के भराड़ीसैंण पहुंचे। गैरसैंण पहुंचने पर सीएम धामी का स्थानीय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीगण एवं मातृशक्ति ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करने हेतु आज भराड़ीसैंण, गैरसैंण पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीगण एवं मातृशक्ति ने स्वागत किया। pic.twitter.com/Kxpchd2bd2
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 12, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण में शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से पूर्व आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से भेंट की। इसके साथ ही सीएम धामी ने रविवार को गैरसैंण में माननीय राज्यपाल से भेंट के दौरान राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
आज गैरसैंण में माननीय राज्यपाल @LtGenGurmit जी से भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/Ivrmu3UEVN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 12, 2023
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भराड़ीसैंण विधानसभा में हवन पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख शांति की कामना की। ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बजट सत्र शांति और सुचारू रूप से चलेगा जिससे प्रदेश का विकास होगा। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपील की।
बजट सत्र में सदन संचालन के लिए कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में दो दिन का एजेंडा तय किया गया। सोमवार 13 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जबकि 14 मार्च को विधायी कार्य के साथ अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। अभिभाषण पर चर्चा के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में आगे के सत्र के लिए एजेंडा निर्धारित किया जाएगा। बुधवार 15 मार्च को धामी सरकार सदन में बजट पेश करेगी।
आज विधानसभा भराड़ीसैंण, गैरसैंण में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री श्री @MLAPremAggarwal जी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी, संगठन महामंत्री श्री @ajaeybjp जी, माननीय मंत्रीगण एवं विधायकगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/r7aTJvi0cN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 12, 2023
गौरतलब है, कि गैरसैंण में रविवार की दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और भराड़ीसैंण में जोरदार वर्षा और ओलावृष्टि हुई। दोपहर बाद मौसम अचानक खराब होने के बाद भराड़ीसैंण में ठिठुरन बढ़ गई। जोरदार बारिश से बजट सत्र की व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुईं। तापमान में गिरावट आने से भराड़ीसैंण में मंत्री और अधिकारी भी कमरों में ही मौजूद रहे।