उत्तराखंड में बीते रविवार (2 अप्रैल 2023) को चालक के गुटखा खाने के चक्कर में मसूरी-देहरादून मार्ग में एक दर्दनाक बस हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड परिवहन निगम के बस ड्राइवर ने गुटखा खाने के दौरान बस का स्टीयरिंग छोड़ दिया और बेकाबू बस 250 गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में बस सवार माँ -बेटी समेत अन्य यात्री घायल हो गए। बस में यूपी, हरियाणा, जयपुर, दिल्ली आदि शहरों के पर्यटक सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते रविवार को मसूरी-देहरादून रोड पर हुए बस हादसे में घायल हुए कई यात्रियों की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है, कि आरोपित बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उसे आज गिरफ्तार कर सकती है। वहीं दुर्घटना के दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती 12 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
#UPDATE | Uttarakhand: 22 people, including the driver, were in the bus that fell into a ditch on the Mussoorie-Dehradun road. All the passengers were injured in the accident & were rescued, condition of three of them is serious: Mussoorie police https://t.co/KKsDv4oGnR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 2, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना को लेकर शोक व्यक्त किया। धामी सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी, कि घायलों का उपचार प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया, कि सरकार की तरफ से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने चिकित्सकों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए।
देहरादून-मसूरी हाइवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दु:खद है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सम्बंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया है ।
ॐ शान्ति:
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 2, 2023
दूसरी ओर जिलाधिकारी की ओर से मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची। संभागीय परिवहन अधिकारी ने अपनी प्रारंभिक तकनीकी जाँच में पाया, बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस अनियंत्रित होने पर चालक ने बस के ब्रेक लगाने का भी प्रयास भी नहीं किया। सड़क पर इसके निशान नहीं मिले। जांच के दौरान यह भी सामने आया, कि पैराफिट से बस के टकराते ही चालक खिड़की खोलकर कूद गया।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीते रविवार (2 अप्रैल 2023) को 11:45 बजे बस मसूरी स्थित पिक्चर पैलेस से देहरादून के लिए रवाना हुई, और करीब 12 बजे शेरगढ़ी के पास बस पैराफिट तोड़कर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर आईटीबीपी की टीम सबसे पहले पहुंची और घायलों का रेस्क्यू शुरू किया। गहरी खाई होने की वजह से घायलों को रस्सों और स्ट्रचर के सहारे सड़क तक पहुंचाया गया। कुछ यात्रियों को जवान कंधे पर लेकर भी आये। इसके बाद एसडीआरएफ और मसूरी पुलिस के पहुंचने से बचाव कार्यो को तेजी मिली।
पर्यटक स्थल मसूरी से देहरादून जा रहे ज्यादातर सवारियों ने ड्राइवर की लापरवाही को ही दुर्घटना के पीछे की वजह बताई है। बस यात्रियों का कहना है, कि चालक रोबिन बस में म्यूजिक सिस्टम पर तेज आवाज पर दर्द भरे गाने सुनते हुए बेहद खतरनाक तरीके से बस चला रहा था। हर मोड़ पर गाड़ी गलत ढंग से मोड़ रहा था। यात्रियों ने चालक को गलत ढंग से गाड़ी चलाने के लिए भी कई बार टोका, लेकिन चालक किसी की नहीं सुन रहा था।