गुरुवार (24 अगस्त 2023) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के साथ राज्य लोकसेवा आयोग की नियमावली में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में आगामी विधानसभा सत्र को 6 सितंबर से 12 सितंबर तक देहरादून में आयोजित किए जाने पर भी फैसला लिया गया।
The Monsoon session of the Uttarakhand Legislative Assembly will be held in Dehradun from 5 to 8 September. Supplementary budget will also be presented by the government in this session. This decision was taken in the cabinet meeting chaired by Chief Minister Pushkar Singh Dhami.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैबिनेट बैठक में आवास, वन, शहरी विकास, राजस्व, स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यसचिव एसएस संधू द्वारा मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी दी है। कैबिनेट में कुल 30 प्रस्ताव आए थे। उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कुछ प्रमुख फैसले :-
- कैबिनेट बैठक में नरेंद्रनगर नगर पालिका का विस्तार किये जाने पर फैसला लिया गया।
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलिंपिक खेलने अथवा विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल, पुलिस विभाग, युवा कल्याण, वन, माध्यमिक शिक्षा और परिवहन विभाग में नौकरी दी जाएगी।
- पंतनगर एयरपोर्ट 1372 मीटर का रनवे 3000 मीटर किये जाने हेतु 804 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया जायेगा।
- उत्तराखंड इंफ्रास्ट्रक्चर एन्ड इन्वेस्टमेंट डेवलपमेंट बोर्ड का एक्ट बनेगा। जिसके प्रस्ताव को अगले विधानसभा सत्र में पेश किया जायेगा।
- कैबिनेट मीटिंग में मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमवाली 2023 मंजूरी दे दी गई है, इसके तहत सहायता निधि में धनराशि बहुत तेजी से दी जाएगी। साधारण रूप से घायल पर व्यक्ति को 15 हजार, गंभीर रूप से घायल शख्स 1 लाख, जबकि जंगली जानवर से संघर्ष के दौरान मौत होने पर पीड़ित परिवार को 6 लाख आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- मनरेगा के तहत बीडीओ को 1 लाख तक के कार्यों को मंजूरी देने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है, 3 लाख से ऊपर के कार्यो को डीएम मंजूरी देंगे।
- मुनस्यारी नगर पालिका की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी, लेकिन जनसंख्या को देखते हुए नगर पंचायत मुनस्यारी को बनाया गया है।
- परिवहन विभाग के तहत प्रतियोगिता परीक्षा शामिल होने वाले युवाओं को 50 प्रतिशत किराया की मिलेगी छूट
- सरकारी संपत्तियों को कार्य समय के बाद आम लोग भी प्रयोग कर सकेंगे , इसके लिए डीएम को अध्यक्षता में कमेटी बनेगी । इसके लिए शुल्क भी देना होगा।
- 15 लाख तक के प्रोजेक्ट लिए जायेंगे कुछ विशेष में 18 लाख भी लिए जा सकते हैं, इसमें फेकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट भी कार्य करेंगे।
- कीर्तिनगर नगर पंचायत में 32 परिवारों को शामिल किया गया है,जो सीमा विस्तार में छूट गए थे।
- रुद्रप्रयाग नगर पालिका का भी किया गया सीमा विस्तार।
- भीमताल नगर पंचायत को नगर पालिका बनाई गई।