शुक्रवार (12 मई 2023) को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून के एक सिनेमा हॉल में विभाग की अधिकारियों के साथ लव जिहाद पर आधारित द केरल स्टोरी फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा, युवक और युवतियां अपनी संस्कृति को समझ सकें और किसी ट्रैप में न फंसे इसके लिए द केरल स्टोरी फिल्म को देश के हर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में दिखाया जाना चाहिए।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा, कि यह एक फिल्म मात्र नहीं हैं, बल्कि वर्तमान में स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खतरनाक घटनाओं का स्वरूप है। कैबिनेट मंत्री ने कहा, कि फिल्म समाज में जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने कहा, कि इस फिल्म को देखने के बाद उनका स्पष्ट मानना है, कि इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए समाज में बेटियों एवं महिलाओं को बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसे मुद्दे पर यदि वे वक्त रहते जागरूक होंगी, तो स्वयं को और समाज को सुरक्षित कर आदर्श राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग दे सकेंगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा, कि इस फिल्म को देखकर वह स्तब्ध है। उन्होंने कहा, कि हमें बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। किशोरियां एवं महिलाएं अपने को मानसिक रूप से शक्तिशाली करें और समाज विरोधी घटनाओं से बेहद सतर्क रहें।
माननीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी, विभागीय अधिकारी एवं हमारी संस्थाओ की बच्चियों के साथ #TheKerelaStory देखने का अवसर मिला। यह फिल्मअभिभावकों के लिए एक चेतावनी है जो हमारी समृद्ध विरासत के लोकाचार और सनातन धर्म की शक्ति को स्थानान्तरित करने में असफल रहे हैं। pic.twitter.com/qpLdjurQlv
— Dr. Geeta Khanna (chairperson, SCPCR Uttarakhand) (@dr_geetakhanna) May 12, 2023
कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना एवं महिला सशक्तीकरण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बता दें, कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सहपरिवार ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को देखा था। फिल्म देखने के बाद सीएम धामी ने कहा था, बिना गोली और बम के राष्ट्र में आतंकवाद फैलाया जा रहा है।