उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मंगलवार को गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) ने प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का कलेंडर जारी कर दिया है। इस कलेंडर के अनुसार, हल्द्वानी में 26 जनवरी को ट्रायथलॉन खेलों के साथ नेशनल गेम्स की शुरुआत होगी।
हालांकि उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को देहरादून में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। वहीं गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी 14 फरवरी को हल्द्वानी में होनी है। उत्तराखंड में जनवरी महीने की 28 तारीख को 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन होना है।
38वें नेशनल गेम्स का कलेंडर जारी होने पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने एक्स पोस्ट में लिखा, ” शिखर की ओर एक और कदम” आप सभी को यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है, कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की दिशा में आज हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं ।
" शिखर की ओर एक और कदम "
आप सभी को यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की दिशा में आज हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं । जीटीसीसी ने पूरे खेल कार्यक्रम, आयोजन स्थल और अलग-अलग इवेंट्स की संभावित तारीखें भेज दी हैं। इसके साथ ही प्रदेश के… pic.twitter.com/E6MWGuZSZS— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) January 6, 2025
खेल मंत्री ने कहा, जीटीसीसी ने पूरे खेल कार्यक्रम, आयोजन स्थल और अलग-अलग इवेंट्स की संभावित तारीखें भेज दी हैं। इसके साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को अपने उस संकल्प को और दृढ करना है जो उन्हें शिखर तक लेकर जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘जो संभावित कार्यक्रम तय हुआ है उसके मुताबिक हर इवेंट की टीम में इवेंट शुरू होने से दो दिन पहले उत्तराखंड आ जाएंगी। हम सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के स्वागत के लिए उत्सुक हैं और उनका देवभूमि में स्वागत करने की सारी तैयारियां की जा रही है।’
उल्लेखनीय है, कि राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है। इस हिसाब से 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, बीते रविवार को सीएम धामी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन का निमंत्रण दिया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को केंद्रीय खेल मंत्री के साथ मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ONGC और IOC से राष्ट्रीय खेलों के लिए CSR स्पॉन्सरशिप दिए जाने का अनुरोध किया। साथ ही सीएम धामी ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित भी किया।