सोशल मीडिया पर गढ़वाली समुदाय और आंदोलनकारी महिलाओं के लिए बेहद अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले आरोपित पर एसएसपी अजय सिंह द्वारा 25 हजार के इनाम की घोषणा की है। इस आदतन अपराधी के खिलाफ बीते नौ अप्रैल को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जतिन उर्फ खाटू निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार का रहने वाला है। उसके खिलाफ देहरादून के राजपुर, वसंत विहार और हरिद्वार के रानीपुर थाने में कत्ल के प्रयास के मुकदमे दर्ज है। आरोप है, कि हाल में उसने सोशल मीडिया पर पहाड़ी गढ़वाली समाज और महिलाओं के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी का पोस्ट अपलोड किया।
साइबर सेल की इंटरनेट मीडिया टीम ने जब इस पोस्ट को देखा, तो मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला दारोगा निर्मल भट्ट द्वारा आरोपित के विरुद्ध शहर कोतवाली में हेट स्पीच को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपित फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अब उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। इससे पूर्व भी आरोपित ने सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने का वीडियो भी अपलोड किया था।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी, कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अंतर्गत किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक पोस्ट अथवा हेट स्पीच जैसे विषयों पर पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर रही है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी और हेट स्पीच करने वाले हरिद्वार के लक्सर निवासी जतिन चौधरी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
देहरादून एसएसपी ने कहा, कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अराजक गतिविधियों से लेकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने जैसे मामलों पर देहरादून साइबर पुलिस लगातार निगरानी कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। जिसके अंतर्गत देहरादून साइबर क्राइम पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गई है। साइबर सेल ने मामले की प्रारंभिक जांच पड़ताल की, तो ज्ञात हुआ, कि आरोपित पहले भी धारा 307 जानलेवा हमले जैसे कई संगीन अपराधिक मामलों में वांछित चल रहा है।