युवा आंदोलन से राजनीति में हाथ आजमाने उतरे बॉबी पंवार पर बुधवार को ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के कार्यालय में अभद्र व्यवहार, गाली गलौज और मारपीट करने के प्रयास के गंभीर आरोप लगे है। बताया जा रहा है, कि सचिव से उनके कक्ष में बातचीत के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया और नौबत गाली-गलौज व हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है, कि बॉबी पंवार ने सचिव के स्टाफ के साथ भी मारपीट व धक्का-मुक्की की।
न्यूज एजेंसी ANI की एक्स पोस्ट के अनुसार, “उत्तराखंड शासन के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के कार्यालय में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार और उनके दो साथियों ने सचिव के साथ अभद्रता की और आईएएस सुंदरम के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम के निजी सचिव कपिल कुमार ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के लिए एसएसपी देहरादून को पत्र लिखा है।
In the office of Uttarakhand Government Secretary R Meenakshi Sundaram, the President of the Unemployed Association, Bobby Pawar and his two companions misbehaved with the Secretary and threatened to kill IAS Sundaram while abusing and manhandling him. IAS officer R Meenakshi… pic.twitter.com/qw5V6N1wTp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2024
वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार उत्तराखंड शासन द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर में बताया, कि विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ सचिव आवास महोदय व उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली- गलौच की गई तथा उन्हे डराते-धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि शिकायत के आधार पर कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
वहीं घटना बुधवार शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है। हंगामा होते ही सचिवालय में अफरा तफरी मच गई। सचिव सुंदरम का कहना है, कि बॉबी पंवार किसी टेंडर को लेकर अनावश्यक दबाव बना रहा था। हालाँकि इस मामले पर बॉबी पंवार ने अभी तक अपना पक्ष मीडिया के सामने नहीं रखा है।
बता दें, कि टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बॉबी पंवार और उनके साथियों पर जुलाई 2024 में देहरादून के एक संस्थान में घुसकर तोड़फोड़ करने, महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा, गाली गलौज, मारपीट और छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगे थे। इस मामले में बॉबी और उसके दो साथियों के खिलाफ थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।