केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में डोईवाला और काशीपुर के निकट दो नए शहर बसाने के लिए प्रारंभिक तौर पर सहमति जता दी है। आवास विभाग ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के समक्ष सर्वसुविधा युक्त शहर का प्रस्तुतिकरण दे दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्रालय ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा, कि दोनों स्थानों का निरीक्षण करने जल्द ही केंद्र की टीम आएगी। राज्य ने इन शहरों का 1100 करोड़ का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा था।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में डोईवाला के पास दो नए शहरों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने प्रारंभिक अनुमति दे दी है। उत्तराखंड सरकार के आवास विभाग ने सर्वसुविधायुक्त शहर का प्रेजेंटेशन केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को दिया है। सहमति के बाद जल्द केंद्र सरकार की टीम दोनों जगहों का निरीक्षण करने आने वाली है।
In Uttarakhand, the central government has given preliminary approval for setting up two new cities near Kashipur in the Kumaon division and Doiwala in the Garhwal division. The Housing Department of the Government of Uttarakhand has given the presentation of the well-equipped…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2023
शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, कि जिस प्रकार से देहरादून समेत सभी शहरों में जनसंख्या का घनत्व बढ़ रहा है, हम नई टाउनशिप बनाने पर गंभीरता से काम कर रहे है। उन्होंने कहा, कि सरकार ने 22 स्थान चिन्हित किए थे, जिनमें से 10 का चुनाव किया था। इनमें से आठ शहरों का प्रस्ताव तैयार हो रहा है।
अपर मुख्य सचिव आवास आनंद बर्द्धन ने बताया, कि दोनों टाउनशिप के लिए केंद्र सरकार में प्रस्तुतिकरण किया जा चुका है। जल्द ही केंद्र की टीम यहां निरीक्षण के लिए आएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इन नए शहरों में सड़क, सीवर से लेकर अत्याधुनिक शहरों जैसी सभी सुविधाएं शामिल होंगी। टाउन प्लानिंग विभाग की मदद से इन शहरों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसी हिसाब से निजी सहभागिता से शहरों को बनाने का काम होगा।
बता दें, हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से इस संबंध में अनुरोध करते हुए 1100 करोड़ का प्रस्ताव दिया था। इसके तहत आवास विभाग ने दो शहरों का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को भेज दिया था। इनमें एक शहर काशीपुर में पराग फार्म की भूमि पर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से 378.50 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा।
वहीं, दूसरी टाउनशिप, डोईवाला के निकट दून-हरिद्वार हाईवे पर एयरो सिटी के नाम से बनेगी। इंटिग्रेटेड टाउनशिप के नाम से यह शहर 3080.8 भूमि पर बनाया जाएगा। इसमें 746.98 हेक्टेयर सरकारी भूमि और 2333.81 हेक्टेयर निजी भूमि होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रस्तुतिकरण प्रक्रिया के बाद शीघ्र ही दोनों टाउनशिप का निरीक्षण करने के लिए केंद्र सरकार की टीम उत्तराखंड का दौरा करेगी।