भारतीय निर्वाचन आयोग ने चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही चम्पावत जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 मई को मतदान और तीन जून को मतों की गिनती की जाएगी और तीन जून को ही चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तिथि का ऐलान करते हुए जानकारी दी, कि थ्रीक्काकारा (केरल), ब्रजराजनगर (ओडिशा) और चंपावत (उत्तराखंड) विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 31 मई को संपन्न होंगे।
उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ेंगे। उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चार मई को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आरंभ हो जाएगी। वहीं नामांकन करने की आखिरी तिथि 11 मई रखी गई है, और 12 मई को नामांकन की स्क्रूटनी होगी, जबकि 16 मई को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है।
Three by-polls announced by @ECISVEEP including the seat of Champawat from where Uttrakhand CM @pushkardhami will contest…
Election to three seats including Odisha, Kerala and Uttrakhand on 31st May..Result on 3rd June pic.twitter.com/2mFq7NXh3I— ? Payal M/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) May 2, 2022
बता दें, भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस सीट से कांग्रेस की ओर से कौन चुनौती देगा, पार्टी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी चंपावत सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे। सीएम धामी द्वारा खटीमा सीट से हार जाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट छोड़ने का प्रस्ताव रख 21 अप्रैल को इस सीट से त्याग पत्र भी दे दिया था।
चंपावत विधानसभा के चुनावी संग्राम में सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मोर्चा संभालेंगे। भाजपा संगठन चंपावत उपचुनाव के लिए अलग से सियासी समीकरण बना रही है। कुछ दिनों पहले भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में चंपावत उपचुनाव के लिए एक टीम की घोषणा कर दी गई थी। हालाँकि इसके बाद संगठन अब भिन्न- भिन्न दायित्वों के लिए टीमों का गठन करेगी। वहीं चुनाव आयोग की तारीख के ऐलान से पूर्व ही भाजपा ने कमर कसी हुई है। मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टी द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।