उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत अन्य इलाकों में मंगलवार शाम 6 बजे के बाद बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक बादल छाए रहे, हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की धूप खिली रही। वहीं, दोपहर बाद फिर मौसम ने करवट बदली और देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, टिहरी, उत्तरकाशी समेत अन्य जनपदों में झमाझम बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 22 जून तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बारिश की संभावना व्यक्त की है। पश्चिम में चक्रवात के धीरे-धीरे क्षीण पड़ने के साथ पूर्व यानी बंगाल की खाड़ी में मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है।
Forecast and warning for Uttarakhand issued on 20-06-2023 pic.twitter.com/82omTwzCk2
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 20, 2023
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मानसून पांच दिन की देरी से 25 जून को उत्तराखंड में प्रवेश करेगा, लेकिन इससे पहले 21 और 22 जून को प्री-मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं भी चलने के आसार है। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
गौरतलब है, कि देश में दो दिशाओं में मौसम की दो विपरीत दशाएं चल रही है। एक ओर पूर्वी भारत में हिट वेव का कहर जारी है, जबकि पश्चिम में घनघोर वर्षा हो रही है। आइएमडी का कहना है, कि मानसून बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार,अगले आठ दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में मानसून पहुंच जायेगा। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की हवाओं से पूरे देश में महीने भर तक भरपूर वर्षा होगी।