इस वर्ष चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई और केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे। वहीं अक्षय तृतीया 10 और 11 मई को है। अभी तक गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा कपाट खोलने की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच के चारधाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बसों व टैक्सी के किराया में बढ़ोतरी किए जाने की ट्रांसपोर्टरों की मांग को परिवहन विभाग द्वारा खारिज कर दिया गया है। गौरतलब है, कि डीजल, बीमा राशि और अन्य खर्चों में वृद्धि का हवाला देखकर संयुक्त रोटेशन के अंतर्गत चार धाम यात्रा करने वाली ट्रांसपोर्टर कंपनियां किराए में पांच से दस प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग कर रही थी।
ट्रांसपोर्टरों की मांग पर परिवहन विभाग ने कहा है, कि राज्य परिवहन प्राधिकरण (एटीए) ने वर्ष 2022 में ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर वाहनों का किराया तय किया था, जिसमें वर्तमान में बढ़ोतरी करना संभव नहीं है। परिवहन विभाग ने निर्णय लिया गया, कि इस वर्ष भी चार धाम यात्रा में बस व टैक्सी का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।
आरटीओ प्रशासन व चार धाम यात्रा नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा है, कि डीजल की कीमत से लेकर बीमा, टैक्सी व उपकरण संबंधी खर्च का आकलन कर राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने जुलाई – 2022 को सार्वजनिक वाहनों के किराए में बढ़ोतरी की थी। उन्होंने कहा, कि इन मदों में किसी प्रकार की बहुत वृद्धि अब तक नहीं हुई है। ऐसे में चार धाम यात्रा में किराया वृद्धि नहीं की जा सकती है।
उल्लेखनीय है, कि परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2022 में पहली बार चार धाम यात्रा के लिए वाहनों का किराया अलग से निर्धारित किया गया था। राज्य में संचालित सामान्य कमर्शियल वाहनों से अलग मानकर चार धाम यात्रा के वाहनों का किराया वाहन की श्रेणी के हिसाब से निर्धारित किया गया था। इसी आधार पर परिवहन विभाग ने किराये को लेकर अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जिसमें पूर्व की व्यवस्था की भांति ही किराया लेने की संस्तुति की गई है।
शासन को भेजी रिपोर्ट में टैक्सी की कीमत के हिसाब से उसकी श्रेणी निर्धारित की गई है। आठ लाख तक की कीमत वाली टैक्सी को साधारण, आठ से पंद्रह लाख तक की कीमत वाली टैक्सी को डीलक्स, पंद्रह से पच्चीस लाख तक की टैक्सी को लग्जरी श्रेणी में जबकि 25 लाख से अधिक कीमत की टैक्सी को सुपर लक्जरी की श्रेणी में रखा गया है। परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है, कि वह अधिकृत एवं पंजीकृत ट्रेवलिंग एजेंसी अथवा एजेंट के माध्यम से ही बुकिंग कराये।