मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (1 जून 2024) को बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम धामी ने यात्रा प्रबंधन से संबंधित विभागों को धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता का ध्यान रखते हुए यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनसे व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
सीएम धामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “श्री बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि हेतु प्रार्थना की। इसके उपरांत स्थलीय निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, “इस दौरान वहां उपस्थित श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों एवं मंदिर के पुजारियों से बातचीत कर उनका फीडबैक भी लिया। मुझे प्रसन्नता है कि हमारे प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुजन प्रदेश सरकार द्वारा की गयी व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं।”
इस वर्ष चारधाम में यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, हमारी सरकार श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। चारधाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालु अपनी एवं अन्य लोगों की सुगम यात्रा हेतु प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन अवश्य करें। pic.twitter.com/UH7BXgyzBS
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 1, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “इस वर्ष चारधाम में यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, हमारी सरकार श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। चारधाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालु अपनी एवं अन्य लोगों की सुगम यात्रा हेतु प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन अवश्य करें।”
सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोकन काउंटर, क्यू मैनेजमेंट, कंट्रोल रूम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आपसी सामंजस्य से कार्य करने के निर्देश दिए। स्थानीय व्यवसायीयों द्वारा बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि इसका आकलन किया जाएगा और धाम में क्षमता के अनुसार यात्रियों की संख्या बढ़ायी जाएगी।
बद्रीनाथ धाम में सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत चिह्नित कैंची धाम में प्रस्तावित मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान कुमाऊं मंडल के मोटर मार्गों की स्थिति, पेयजल और विद्युत आपूर्ति पर समीक्षा की गई।