मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (23 जुलाई 2024) को सचिवालय में आम बजट 2024-25 को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा, कि यह बजट भारतवासियों की आकांक्षाओं को साकार करेगा व देश को नई दिशा और गति प्रदान करेगा। सीएम धामी ने कहा, कि केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जो बजट सदन के पटल पर रखा है, वह ऐतिहासिक, दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही है।
बजट 2024-25 पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारे राज्य से विशेष लगाव है। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर बजट में हमारे जैसे राज्यों, खासकर उत्तराखंड को सौगात मिलती रही है। यह बजट उस विकसित भारत की झलक दिखाएगा जिसे 2047 तक बनाने का संकल्प लिया गया है।
#WATCH | Dehradun: On Budget 2024, Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, "Prime Minister Narendra Modi has a special affection for our state. In every budget, states like ours, especially Uttarakhand, have been getting gifts… This budget will give a glimpse of… pic.twitter.com/3RuoitfPyQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2024
सीएम धामी ने कहा, कि केंद्रीय बजट 2024-25 में भी उत्तराखंड में बादल फटने और व्यापक भूस्खलन के कारण जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए भी सहायता का ऐलान हुआ है। बजट 2024 में उत्तराखंड में बादल फटने और व्यापक भूस्खलन के कारण जो हानि हुई है उसके लिए राज्य को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा, कि इस विशेष पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य की विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी। सीएम धामी ने कहा, कि केंद्र सरकार ने विकसित भारत के लिए 9 प्राथमिकताओं को बजट में शामिल किया है, जो भारत के समग्र विकास को सशक्त करने में कारगर सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, कि यह बजट आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेगा।
LIVE: केंद्रीय बजट 2024-25 पर जानकारी साझा करते हुए
https://t.co/GJNU2SEi6b— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 23, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 25,000 ग्रामीण क्षेत्रों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पीएमजीएसवाई का चरण चार शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी।
सीएम धामी ने कहा, कि नई कर प्रणाली में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार करने पर सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा, कि आम बजट में देशभर में 12 नए इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया, कि उत्तराखंड में गत वर्ष हुई ग्लोबल इनवेस्ट समिट में साढ़े तीन लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश करार हुए हैं। ऐसे में इंडस्ट्रियल पार्कों के निर्माण से उत्तराखंड को भी लाभ मिलने की आशा है।
उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार का बजट गरीब, महिला, युवा और किसानों पर केंद्रित है। बजट थीम में रोजगार, स्किल और मिडिल क्लास को विशेष रूप से शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि उत्तराखंड में भूस्खलन और अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर बजट में केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त सहायता प्रदान करने हेतु प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा, कि बजट में पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित किया गया है। इससे, राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों को इसका निश्चित लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बजट में महत्वपूर्ण बिन्दु शामिल है। उन्होंने बताया, कि घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन देने की व्यवस्था की गई है। स्किल लोन के तहत अब 7.5 लाख तक का लोन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मुख्य फसलों पर केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है।
सीएम धामी ने कहा, कि एजुकेशन लोन के तहत जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। लोन का 3 प्रतिशत तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई-वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे। उन्होंने कहा, कि केंद्रीय बजट विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने में नई दिशा और गति प्रदान करेगा।