मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (8 मार्च 2024) को हल्द्वानी में 778.14 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमें प्रमुख रूप से काठगोदाम रोडवेज बस टर्मिनल, आरटीओ कार्यालय समेत अन्य योजनायें शामिल है। इस अवसर सीएम धामी ने कहा, प्रदेश में हल्द्वानी जैसी हिंसा दुबारा न हो, इसके लिये सरकार ने कड़े कदम उठाए है। उन्होंने कहा, कि देवभूमि के स्वरूप को किसी भी हालत में बदलने नही दिया जायेगा।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami inaugurates and lays the foundation stone of various development schemes under the Nainital district in Kathgodam. pic.twitter.com/49snaobqsI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के दिव्य पर्व और महिला दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा, कि देवभूमि का मूल स्वरूप किसी भी कीमत पर बिगड़ने नही दिया जायेगा। सीएम धामी ने कहा, कि बनभूलपुरा घटना को अंजाम देने वाले एक-एक दंगाई को जब तक सलाखों के पीछे नहीं डाल दिया जाता, तब तक हमारी सरकार चैन से नहीं बैठेगी। जिन लोगों ने कानून के काम को रोकने का कार्य किया है जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ जांच होगी।
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि प्रदेश में जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, वसूली भी उन्ही दंगाइयों से होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, कि हल्द्वानी में रोडवेज बस टर्मिनल, आरटीओ कार्यालय, ड्राइविंग सेंटर सहित यह निर्माण कार्य कई साल पहले तैयार हो जाने चाहिए थे, लेकिन सरकार द्वारा तमाम ऐसे कार्य किये जा रहे हैं, जो पूर्व की सरकारों ने इच्छाशक्ति की कमी के कारण नहीं हो पाये।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि देवभूमि जैसे पवित्र भूमि पर लंबे समय से सरकारी भूमि पर लैंड जिहाद का खतरनाक षड़यंत्र रचा जा रहा है। सिंचाई विभाग, वन विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों की सरकारी भूमि पर कब्जे की नीयत से कथित धार्मिक स्थल बनाकर उन्हें कब्जाया जा रहा था। सरकार द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर लगभग 3,500 एकड अधिक भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया है।
"हल्द्वानी में कुछ लोगों ने अशांति फैलाने का काम किया। देवभूमि के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। हल्द्वानी के साथ ही पूरे प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है। मैं आपको साफ कहना चाहता हूं कि उत्तराखंड में लैड जिहाद कतई नहीं होगा।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/TZNmKM9qxa
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) March 8, 2024
उन्होंने कहा, कि देवभूमि में अतिक्रमण अभियान भविष्य में भी चलता रहेगा। सरकार जनता का दुख दर्द समझती है सरकार द्वारा व्यापारियों हेतु वैडिंग जोन बनाये जाने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही। उन्होंने कहा, कि राज्य हित में नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता और धर्मांतरण को लेकर कानून बनाये गये हैं, इससे युवाओं, महिलाओं के हित सुरक्षित होने के साथ देवभूमि के स्वरूप को बनाये रखने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि आज सरकार द्वारा केवल फैसले ही नहीं लिये जा रहे है, बल्कि सभी योजनाओं को धरातल पर भी उतारा जा रहा है। सरकार द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, समयावधि के भीतर उन योजनाओं को पूर्ण कर लोकार्पण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा, आज रोडवेज बस टर्मिनल, आरटीओ कार्यालय व अन्य कार्यों का शिलान्यास उनके द्वारा किया गया है मां शीतला देवी के आर्शीवाद से लोकार्पण भी उन्ही के द्वारा किया जायेगा।
सीएम धामी ने कहा, कि हमारा हमेशा से ये लक्ष्य रहा है, कि उत्तराखण्ड का सर्वांगीण विकास हो और उत्तराखंड प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा, कि रोडवेज बस टर्मिनल, आरटीओ कार्यालय, ड्राइविंग स्कूल का निर्माण होने से जहां रोजगार के अवसर बढेंगे, वही इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अब आम जनता को वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने का जो ’’विकल्प रहित संकल्प’’ हमने लिया है। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता के विश्वास और सहयोग से हम निश्चित रूप से सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हम उत्तराखंड के अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि सरकार का लक्ष्य विकास की धारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, इसके लिए ही सरकार दिन-रात प्रयत्नशील हैं। विकसित उत्तराखंड निर्माण का जो स्वप्न हमने देखा है, उसके लिए हम ’’स्पष्ट विजन’’ के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी नीति और नियत दोनों स्पष्ट हैं, जिससे हम राज्य की विकास यात्रा निरंतर आग बढ़ा रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा, कि आज प्रदेश में इन्फ्रास्क्टचर, पर्यावरण सुरक्षा एवं आधुनिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास के लिए भी विशेष अभियानों का संचालन किया जा रहा है। राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए, राज्य में पलायन को रोकने के लिए, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और राज्य की आधारभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार द्वारा नीतिगत योजनाओं का खाका तैयार किया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कहा, कि आज प्रदेश में विकास की लहर चल रही है और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा, हल्द्वानी शहर की फिजा भी परिवर्तित होने वाली है। देश के प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए अनेकों कार्यों का जो संकल्प लिया है जल्द ही धरातल पर उतरने वाले है।
शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को चेक प्रदान किये गये। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत लखपति दीदी योजना के अन्तर्गत 10 स्वयं सेवी संस्थाओं को 4 करोड़ 6 लाख 50 हजार के चेक प्रदान किये गये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत जनपद की 40 बालिकाओं 1010 हजार के चेक दिये गये।
हल्द्वानी में आयोजित 'लाभार्थी सम्मान समारोह' में प्रतिभाग कर ₹778.14 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को… pic.twitter.com/3lcoIwgVT9
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 8, 2024
इसके अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा 7 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल तथा 10 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर दी गई। कृषि विभाग के 25 कृषको को सम्मानित किया गया। बनभूलपुरा घटना में पत्रकारों के दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से 10 लाख का चेक प्रदान किया।
कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, डा0 मोहन सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, रामसिंह कैडा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री डा0 अनिल कपूर डब्बू, सुरेश भट्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, पूर्व मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, सचिव परिवहन अरविंद सिंह हयांकी, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी पीएन मीणा, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के साथ ही बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।