मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (23 मार्च 2024) को रुड़की में हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, “पिछले दो वर्ष के कालखंड में हमारी सरकार ने अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए बड़े-बड़े फैसले लिए। आज से ठीक 27 दिन बाद मतदान होना है, जिसमें आप सभी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना मत दें।”
रुड़की, हरिद्वार में आयोजित जनसभा में को संबोधित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता जनार्दन से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। सीएम धामी ने कहा,” हमारी डबल इंजन सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के देवभूमि के प्रति विशेष लगाव से उत्तराखण्ड वैश्विक स्तर पर अपनी नई पहचान बना रहा है।”
हमारी डबल इंजन सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के देवभूमि के प्रति विशेष लगाव से उत्तराखण्ड वैश्विक स्तर पर अपनी नई पहचान बना रहा है। pic.twitter.com/IQDeZh2Mj0
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 23, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने में संबोधन कहा, “जनसभा में अपना अभूतपूर्व समर्थन देने पहुंचे जनसैलाब से स्पष्ट है कि देवभूमि के विकास को अपनी प्राथमिकता में रखने वाली हरिद्वार की देवतुल्य जनता लोकसभा चुनाव में कमल के फूल को खिलाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है कि चार जून को 400 पार। जिसे हम सभी ने पूरा करना है। आप सभी को त्रिवेंद्र जी के लिए घर-घर जाकर वोट मांगना है।”
सीएम धामी ने कहा, इस बार हमें पांच लाख मतों से अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाना है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जब से सरकार बनी तब से विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।” मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड की जनता क्लीन स्वीप करते हुए पांचों सीट पर भाजपा को विजयी बनाने जा रही है। 2014 के बाद से भारत में स्वर्णिम पलों की शुरुआत हुई है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “एक समय पड़ोसी देश भारत को आंख दिखाते थे, भारत अपने हितों की बात नहीं कर पाता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली देश बनकर ऊभरा है। सीएए लागू कर प्रधानमंत्री जी ने साबित कर दिया है कि जो वो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।” उन्होंने कहा, “आज आतंकवाद, अलगाववाद, उग्रवाद का अंत हुआ है। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति मिली है। कोरोना के समय भी भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने घोटाले और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कांग्रेस ने परिवारवाद की राजनीति और तुष्टिकरण की नीति की। आज प्रधानमंत्री जी ने इस राजनीति को समाप्त करने का काम किया तो कुछ दलों ने अपना गठबंधन बना लिया।” उन्होंने कहा, “मोदी जी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस का भ्रष्टचार कई राज्य से समाप्त हो गया है। आपको आदरणीय मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए इस चुनाव में 2019 के रिकॉर्ड को तोड़ना है और अधिक वोट देने हैं।”