मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (21 अगस्त 2024) को चमोली स्थित कुरुड़ पहुंचकर तीन दिवसीय नंदा देवी लोकजात मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने नन्दानगर स्थित श्री नन्दा देवी सिद्धपीठ में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई जनकल्याणकारी घोषणाएं भी की। सीएम धामी ने नंदा देवी लोकजात मेले को राजकीय मेला घोषित करने और नंदानगर चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने की घोषणा की। साथ ही घोषणा में नंदानगर, नारायणबगड़ और देवाल में खेल मैदान निर्माण, प्राणमती नदी के दोनों तटों पर सुरक्षा कार्य, थराली के ढाडरबगड़ में बाढ़ सुरक्षा कार्य शामिल है।
कुरुड़ (चमोली) पहुंचकर तीन दिवसीय नन्दा देवी लोकजात मेले का शुभारंभ किया। इस मेले के बाद माँ नन्दा देवी की लोकजात यात्रा प्रारंभ होने जा रही है, यह अलौकिक यात्रा प्रदेश की आध्यात्मिक विरासत के संगम, भक्ति एवं आस्था की प्रतीक है।
इस दौरान नन्दा देवी लोकजात मेले को राजकीय मेला… pic.twitter.com/efvYQLDar7
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 21, 2024
सीएम धामी ने कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं इस अवसर पर हिमालय पुत्री माँ नंदा देवी को दोनों हाथ जोड़कर एवं शीश झुकाकर नमन करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा दृष्टि हम सभी पर बनी रहे।” सीएम धामी ने कहा, “यहां की मिट्टी में अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम है। यहां आकर मुझे असीम शांति की अनुभूति हो रही है।”
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “हमने चारधाम यात्रा के लिए संख्या की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। अब यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु आसानी से जा सकेंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का कार्य चल रहा है। हमारी धरोहरों को आज संजोया जा रहा है। हम हमारी संस्कृति के संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।”
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का कार्य चल रहा है। हमारी धरोहरों को आज संजोया जा रहा है। हम हमारी संस्कृति के संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/auiFZ5LeS9
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 21, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि पारंपरिक मेले हमें हमारी संस्कृति के साथ अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करते हैं। हमारी सरकार प्रदेश के पौराणिक मेलों को संरक्षण करते हुए नए आयामों को जोड़कर भव्यता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा, “माँ नंदा देवी का लोकजात मेला हमारी संस्कृति को जीवंत करने का काम करता है। यह मेला हमें संस्कृति से जोड़ता है और आने वाली पीढ़ियों में हमारी सांस्कृतिक धरोहर को आगे भी बढ़ाता है।”
#WATCH | Chamoli: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, “After this fair, the Lokjat Yatra of Maa Nanda Devi is going to start… This divine journey is a symbol of love and unity. This journey is famous all over the world. Our government works to promote such… pic.twitter.com/SuIso8KK7x
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2024
सीएम धामी ने कहा, कि वर्तमान सरकार धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए विकास कर रही है। प्रदेश सरकार राज्य में युवाओं के भविष्य को देखते हुए पारदर्शी भर्ती परीक्षाओं के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, कि सरकार ने जहां एक ओर नकल विरोधी कानून बनाकर नकल पर प्रभावी रोक लगाई है, वहीं राज्य में भर्ती परीक्षाओं में नकल करवाने वाले 100 से अधिक दोषियों को जेल भेजने का काम किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि सरकार की कार्य प्रणाली का प्रतिफल है कि अब तक 16 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके है। सीएम धामी ने कहा, कि राज्य में सतत विकास का कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है। जिसके कारण उत्तराखंड देश में सतत विकास में पहले पायदान पर खड़ा है। उन्होंने कहा, कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में बद्रीनाथ और केदारनाथ का विकास किया जा रहा है।