मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (5 अप्रैल 2024) को थत्यूड़ में आयोजित जनसभा में टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिए समर्थन की अपील की। थत्यूड़ में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, “माँ सुरकण्डा की इस पावन भूमि पर मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का प्रणाम लेकर आप सभी के बीच पहुंचा हूं। जनता के बीच उत्साह है, कि मतदान का दिन उत्सव की भांति है और 4 जून के दिन हम प्रधानमंत्री जी को फिर से देश की कमान सौंपेंगे।”
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है उसे पूर्ण करने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी ने अपने पिछले कार्यकाल का हर एक दिन 140 करोड़ देशवासियों की सेवा के लिए समर्पित किया है।”
#WATCH | Tehri Garhwal: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, addressing a public rally, says, "In this election, on one side there are corrupt people. They are uniting to oppose the actions taken against corruption. They want to save corruption, nepotism and appeasement and on the… pic.twitter.com/ZlMnjYTAcS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में आज हर जरूरतमंद को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कोरोना जैसे कठिन काल में प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक गरीब व्यक्ति को उनके सपनों का मकान देने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। राज्य के नागरिकों को अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज भाजपा सरकार प्रदान कर रही है।”
सीएम धामी ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री जी ने बहनों की पीड़ा को समझते हुए माताओं-बहनों के सम्मान एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही स्वच्छ समाज के लिए घर-घर शौचालय बनवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा, “इस लोकसभा चुनाव में एक तरफ़ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी हैं और दूसरी तरफ़ भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाली पार्टी भाजपा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड की जनता फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाते हुए पांचो सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलाएगी।”
"इस लोकसभा चुनाव में एक तरफ़ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी हैं और दूसरी तरफ़ भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाली पार्टी भाजपा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड की जनता फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाते हुए पांचो सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलाएगी।":मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/4383JVx1NV
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 5, 2024
गौरतलब है, कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। भाजपा के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक संसदीय क्षेत्रों में प्रचार के लिए उतरने लगे हैं। दो अप्रैल को पीएम मोदी ने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी गढ़वाल की तीन लोकसभा सीट पौड़ी, टिहरी व हरिद्वार में प्रचार गरमाने के लिए 12 अप्रैल को ऋषिकेश में चुनावी रैली कर सकते हैं। जबकि 11 अप्रैल को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीनगर, किच्छा व रुड़की में चुनाव प्रचार करेंगे।