मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (27 मई 2024) को ऋषिकेश पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने ट्रांजिट कैंप में ठहरे श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा, कि यात्रा सुविधाजनक ढंग से संचालित की जा रही है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए यहां आया हूं, कि ‘यात्रा’ आरामदायक और सुविधाजनक ढंग से संचालित होती रहे।
चारधाम यात्रा की तैयारियों पर सीएम धामी ने कहा, कि चार धाम यात्रा यहीं से शुरू होती है। मैंने इस स्थान पर सभी तैयारियों और सुविधाओं की जांच की। सभी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्राओं की अत्यधिक संख्या बढ़ाने के कारण कुछ परेशानियां पेश आई थी। अब इस स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने कहा, कि आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा सुरक्षित तथा निर्वात ढंग से पूर्ण होगी।
LIVE: ऋषिकेश में चारधाम यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण https://t.co/8Q0MJpF8r2
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 27, 2024
इस दौरान तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री से शीघ्र पंजीकरण खोलना तथा यात्रा सुचारु करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री का कहना था, कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। शीघ्र ही उनका पंजीकरण कर तीर्थ यात्रा पर भेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ट्रांजिट कैंप में महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया।
ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए मातृशक्ति को प्रोत्साहित किया। pic.twitter.com/91znHF8AtR
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 27, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने ट्रांजिट कैंप में चिकित्सालय, हेल्पलाइन, पंजीकरण काउंटर तथा यात्रियों के लिए बनाए गए डोर मैट्रिक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को और चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा, कि चारधाम यात्रा व्यवस्थाएं काफी हद तक पटरी पर लौट आई हैं।
उन्होंने कहा, कि ऋषिकेश तथा हरिद्वार में ठहरे तीर्थ यात्रियों का बैकलॉग भी कम हो रहा है। अब शीघ्र ही ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था खोल दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह सभी कदम उठाए गए थे। सरकार यात्रियों को सुगम तथा सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम धामी ने कहा, कि यात्रा को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सरकार अन्य राज्यों के संपर्क में भी है। उन्हें लगातार यात्रा संबंधित फीडबैक उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल के एस नागनियाल, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, एसपी ग्रामीण लोकजित सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार संदीप नेगी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।