
मुख्यमंत्री धामी का ऊधम सिंह नगर में भव्य रोड शो,(फोटो साभार: @OfficeofDhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (24 मार्च 2025) को प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम धामी ने इससे पहले गल्ला मंडी से बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल तक भव्य रोड शो में शिरकत की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े, पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
LIVE: सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित रोड शो
https://t.co/IyITwRXSQy— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2025
ऊधम सिंह नगर में सीएम धामी ने नगर निगम द्वारा तैयार किए गए वेंडिंग जोन की दुकानों का शुभारंभ करते हुए व्यापारियों को चाबी सौंपी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर करोड़ों की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami attended the program organised in Rudrapur Udham Singh Nagar on the occasion of the completion of 3 years of the state government. CM visited various stalls and tried his hand at the churner. pic.twitter.com/SGL1EIcF1v
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा तीन सालों में किए गए विकास कार्यो का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, कि डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकास की ओर आगे बढ़ा रही है। प्रदेश सरकार ने तीन सालों में बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें नकल विरोधी कानून, भू-कानून, यूसीसी जैसे अहम कानून बनाए गए।
सीएम धामी ने कहा, कि हमारी सरकार ने सेवा, सुशासन और विकास की गाथा लिखने का काम किया है। प्रदेश में सड़क सुविधा सुदृढ़ हुई है। प्रदेश की हेली कनेक्टिविटी को मजबूती मिली है।” उन्होंने कहा, कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए गए थे, 70 फीसदी से अधिक वादे पूरे कर लिए हैं। 30 फीसदी रहे वादों में सरकार काम कर रही है।
उन्होंने कहा, कि हमने 30 से अधिक नीतियों को लागू कर पलायन को रोकने का कार्य किया है। होम स्टे, लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा, “पहले पति-पत्नी दोनों को पेंशन नहीं मिलती थी लेकिन अब दोनों बुजुर्ग दंपत्ति को पेंशन का लाभ मिल रहा है। हमने प्रदेश के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया है।”
"पहले पति-पत्नी दोनों को पेंशन नहीं मिलती थी लेकिन अब दोनों बुजुर्ग दंपत्ति को पेंशन का लाभ मिल रहा है। हमने प्रदेश के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/Ymhn69zT8z
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 24, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि ऊधम सिंह नगर जनपद में बंगाल से विस्थापित होकर आए बंगाली समुदाय की बड़ी आबादी निवास करती है, लेकिन इनके प्रमाण पत्र पर पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित लिखा जाता था, जिसे हमने हटाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा, कि रुद्रपुर में नजूल की बड़ी समस्या थी, जिसे हमने दूर करने का काम किया है।