मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने धाकड़ फैसलों और अपने अलग अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसी क्रम में सीएम धामी शुक्रवार (12 अप्रैल 2024) को खटीमा में प्रातः काल सुबह की सैर निकले और स्थानीय जनता से भेंट कर उनका हाल चाल जाना। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रणाम और राम-राम जनता तक पहुंचाया।
सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “मोदी ज्यू ले सभै लीजि राम-राम कै रा….सभै लोगों क घर-घर तक मोदी ज्यू क प्रणाम…….सभै देवी-देवता लीजि मोदी ज्यू की राम-राम !”
"मोदी ज्यू ले सभै लीजि राम-राम कै रा……..सभै लोगों क घर-घर तक मोदी ज्यू क प्रणाम…….सभै देवी-देवता लीजि मोदी ज्यू की राम-राम !"
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड की धरती से किए गए आह्वान पर आज प्रातः काल खटीमा में देवतुल्य जनता से भेंट कर… pic.twitter.com/n0W06ROSat
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 12, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड की धरती से किए गए आह्वान पर आज प्रातः काल खटीमा में देवतुल्य जनता से भेंट कर मोदी जी का प्रणाम पहुँचाया। प्रधानमंत्री जी प्रत्येक देशवासी की परिवार के सदस्य के रूप में चिंता करते हैं यही कारण है की हर नागरिक सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुआ है और मोदी जी की गारंटी पर भरोसा करता है।
उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री धामी का इस तरह का अलग अंदाज पहले भी कई मौके पर देखने को मिला है। सीएम धामी अक्सर सुबह के समय जहां भी होते हैं, मॉर्निंग वॉक करते हुए कभी किसी गांव में पहुंच जाते हैं तो कभी किसी दुकान पर स्थानीय जनता का हाल-चाल जानने पहुंच जाते हैं।
खटीमा में सुबह की सैर पर निकले मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय निवासियों से मिलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव को लेकर चर्चा की। बता दें, ऋषिकेश में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने संगठन कार्यकर्ताओं को बड़े-बुजुर्गों तक उनकी राम-राम पंहुचाने का संदेश दिया था। इसी संदेश को लेकर सीएम धामी प्रातः काल मॉर्निग वाक पर निकले और सभी को पीएम मोदी का प्रणाम बोलते हुए नजर आए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ नागरिकों से कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपको प्रणाम और राम-राम कहा है। मुख्यमंत्री ने मिलने वाले लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, कि बड़ों का अशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा है। उन्होंने कहा, कि नवरात्र का पर्व चल रहा है और उत्तराखंड में देवी-देवताओं की महिमा होती है।