मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार (16 सितंबर 2023) को “युवा संकल्प दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास समेत प्रदेश भर में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, उत्तराखंड के विकास के लिए आप सराहनीय प्रयास कर रहे है ।
मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपके आशीष एवं स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से आभार। आपके मार्गदर्शन में हम उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड के प्रति आपके विशेष लगाव एवं चुनौतियों का सामना करने में आपका सानिध्य मुझे सदैव “सशक्त उत्तराखण्ड” के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु नई ऊर्जा एवं प्रेरणा प्रदान करता है।”
आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपके आशीष एवं स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से आभार।
आपके मार्गदर्शन में हम उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड के प्रति आपके विशेष लगाव एवं चुनौतियों का सामना करने में आपका सानिध्य… https://t.co/vprvE7gnt0
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 16, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिवस पर पूजा-अर्चना के बाद अपनी माता जी से आशीर्वाद लिया। साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश भर से आए नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में सीएम धामी के नाम से पूजा की गई। वहीं भाजपा समेत विभिन्न संगठनों व संस्थाओं ने केक काटकर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी। मंदिरों में भी पूजा की गई और रक्तदान शिविर समेत अन्य आयोजन किये गए।
देहरादून में सुभाष रोड स्थित वेडिंग हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,” हमारा संकल्प अगले 5 साल में प्रदेश की जीडीपी व निवेश को दोगुना करने का है। राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीतियां और आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है। जल्द ही सरकार इन्वेस्टर समिट आयोजित कर रही है ,ताकि आने वाले समय में उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
जन्मदिवस पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई देवतुल्य जनता, माननीय मंत्रीगण, सम्मानित विधायकों, पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं अधिकारीगणों ने भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/7lY16ozzES
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 16, 2023
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की समस्त जनता को अपने जन्मदिवस पर दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद करते हुए कहा, इससे मुझे उत्साह और नई चेतना मिली है। सभी से प्रदेश के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि हम उत्तराखंड में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सुगम व्यवसायिक वातावरण तैयार करने के विजन के साथ कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में G-20 सम्मेलन में भारत ने अपनी शक्ति और सामर्थ्य का परिचय संपूर्ण विश्व को कराया है। विश्व में भारत की कीर्ति स्थापित हुई है। उन्होंने इसके लिए सभी से प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर बधाई देने की अपेक्षा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन्मदिवस पर जन सेवा के लिए विभिन्न व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी आभार प्रकट किया। अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री धामी राजभवन भी गए। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए, उनके स्वास्थ्य वर्धक जीवन की कामना की।
आज राजभवन में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने भेंट की। इस अवसर पर उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके साथ केक भी काटा।
मैं वाहेगुरु! से उनके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना करता की।
आपके नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखण्ड प्रगति के शिखर को स्पर्श करे।… pic.twitter.com/3SDor0sFlG
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) September 16, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस को ‘युवा संकल्प दिवस’ के रूप में मनाते हुए देहरादून शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और रक्तदान कर इस दिन को विशेष बनाया। सहस्त्रधारा रोड स्थित अमृत फार्म में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 325 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
वहीं एक अन्य कार्यक्रम में मिशन फोर-जी फॉउंडेशन और The RIMT संस्थान द्वारा बद्रीपुर स्थित अपना घर अनाथ आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 67 युवाओं ने महादान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया।