मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (26 अप्रैल 2022) को केदारनाथ धाम में हो रहे आगमी यात्रा से संबंधित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने घोषणा की, कि केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड से रामबाड़ा होते हुए चौमासी गांव तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा, कि इस मार्ग के बनने से केदारनाथ यात्रा आसान हो जाएगी। सीएम धामी ने केदारनाथ धाम में पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्था पथ को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
जय बाबा केदार..
आज केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।@narendramodi pic.twitter.com/oz9WwODLzh
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 26, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ मंदिर परिसर के आस-पास हो रहे उत्तराखंडी शैली में भवनों के निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। मंदिर परिसर के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केदार घाटी के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे श्रमिकों का हालचाल जाना एवं उनकी प्रत्येक समस्या को दूर करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों और यात्रा व्यवस्था की तैयारियों का निरिक्षण करने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए, कि यात्रा आरंभ होने से पूर्व धाम में जगह-जगह बिखरी निर्माण सामाग्री हटाया जाए।
सीएम धामी ने केदारनाथ ट्रैक की जानकारी लेते हुए यात्रियों की सुविधा अनुसार विभिन्न स्थानों पर ठहरने, पानी एवं बरसात के दौरान रैन सेंटर के निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए है। इसके आलावा सीएम धामी ने मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के किनारे सुरक्षा दीवार के साथ रेलिंग के निर्माण कराए जाने का सुझाव दिया। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने सीएम धामी को जानकारी दी, कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, “आज केदारनाथ धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मेरे साथ केदारनाथ विधानसभा से विधायक श्रीमती शैला रानी रावत जी उपस्थित रही।
आज केदारनाथ धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान मेरे साथ केदारनाथ विधानसभा से विधायक श्रीमती शैला रानी रावत जी उपस्थित रही। pic.twitter.com/TVHQfsXPZb— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 26, 2022
मंगलवार को मुख्यमंत्री केदारनाथ से रुद्रप्रयाग जिले में स्थित कालीमठ मंदिर पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य का विकास है। सीएम धामी ने कहा, कि गौरीकुंड से चौमासी तक 18 किलोमीटर लंबी मोटर मार्ग बनने से श्रद्धालु गौरीकुंड से रामबाड़ा तक वाहन से आ सकेंगे। इस स्थान से केदारनाथ की पैदल दूरी नौ किलोमीटर है। जबकि अभी तक तीर्थ यात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ तक 16 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।