मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (5 मार्च 2024) को उत्तरकाशी, बड़कोट में मेगा रोड शो किया। भव्य रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों और महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर सीएम धामी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी उपस्थित रही। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री धामी बड़कोट गांव के रामलीला मैदान में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH | Uttarkashi: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami holds a roadshow in Barkot. pic.twitter.com/fh8IYCm6iM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 5, 2024
लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, “मैं इस सम्मेलन में आई हुई सभी मातृशक्ति, बुजुर्गों, युवाओं को नमन करता हूं। आपने बड़कोट पहुंचने के बाद जिस तरह से मेरा स्वागत और अभिनंदन किया उसी तरह मैं भी आपको दोनों हाथ जोड़कर नमन करता हूं।” उन्होंने कहा, “डबल इंजन सरकार के प्रति लोगों का यह असीम जनविश्वास भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी मुहर लगा रहा है। निश्चित तौर पर “मोदी जी के परिवारजन” लोकसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयश्री प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “इस कार्यक्रम में लगे सभी विभागों के स्टॉल इस बात को प्रदर्शित करते हैं कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन 10 सालों में हिंदुस्तान के प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में भारत सरकार की योजना का लाभ मिला है।” सीएम धामी ने कहा, “2014 से पहले का भारत दब्बु भारत था, जिसे उबारने का काम भारत मां के लाल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। पहले योजनाएं कुछ लोगों के ही बनती थी, लेकिन आज हर वर्ग को ध्यान में रख योजनाएं बन रही हैं।”
"2014 से पहले का भारत दब्बु भारत था, जिसे उबारने का काम भारत मां के लाल प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने किया है। पहले योजनाएं कुछ लोगों के ही बनती थी, लेकिन आज हर वर्ग को ध्यान में रख योजनाएं बन रही हैं।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/21S9LHa0Dk
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) March 5, 2024
सीएम धामी ने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मातृशक्ति को मकान मिल रहा है। आयुष्मान योजना में हर किसी के इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की गारंटी सुनिश्चित की गई है।” उन्होंने कहा, “आजाद भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने समझा कि लोगों को पांच लाख रुपये तक के इलाज की गारंटी मिलनी चाहिए, जिससे लोगों का इलाज सुनिश्चित हो सके।” मुख्यमंत्री धामी ने कहा, देश का जन-जन है मोदी जी का परिवार !
देश का जन-जन है मोदी जी का परिवार !#ModiKaParivar pic.twitter.com/KIOTLr6OH1
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 5, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “एक समय था जब योजना का लाभ लेने वाले को थका दिया जाता था। आज सभी योजना का लाभ मिल रहा है। मोदी जी की गारंटी है कि आज गांव-गांव में अधिकारी पहुंच रहे हैं। मोदी की गारंटी का मतलब अंत्योदय है। मोदी की गारंटी का मतलब भारत का विकास है।” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने वो काम किया है जो आजाद भारत में कोई नहीं कर सका। उन्होंने कश्मीर के अंदर 370 समाप्त कर दी है। मोदी जी के नेतृत्व में रामलला का मंदिर भी बना।”