मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन करा दिया है। नामांकन की प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्री के अलावा विधायक उपस्थित रहे। नामांकन के बाद सीएम धामी ने गोलज्यू के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम धामी जनसभा को संबोधित करने के लिए मोटर स्टेशन के लिए रवाना हो गए।
LIVE : विधानसभा चम्पावत में उपचुनाव हेतु नामांकन करते हुए https://t.co/vR9LZ1tHQk
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 9, 2022
चंपावत उपचुनाव में नामांकन पर्चा भरने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा, कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाएं राज्य में संचालित की जा रही है। सीएम धामी ने कहा, कि पर्वतीय जिलों में बुनियादी मूलभूत सुविधाओं के विकास समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि मुद्दों पर खास तौर से ध्यान दिया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा, कि उपचुनाव में भाजपा की ही विजय होगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सबका विकास-सबका साथ पर भरोसा करती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “माँ पूर्णागिरि, श्री गोल्ज्यू महाराज के आशीर्वाद से आज चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। चम्पावत क्षेत्र की देवतुल्य जनता का स्नेह एवं समर्थन मुझे लगातार मिल रहा है और मुझे पूरा विश्वास है, कि आगे भी आप अपना बहुमूल्य समर्थन देकर मेरा हौसला अवश्य बढ़ाएंगे।”
मैं चंपावत की सम्मानित जनता को यह वचन देता हूं कि क्षेत्र के निरंतर विकास हेतु पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर मेरे साथ चम्पावत से पूर्व विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी जी उपस्थित रहे।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 9, 2022
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव इनदिनों राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। सोमवार को सीएम पुष्कर धामी ने भाजपा के दिग्गज नेताओ की उपस्थिति में नामांकन कराया। चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को मतदान होना है, और तीन जून को परिणाम घोषित किये जायेंगे। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सीएम धामी के समक्ष महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है। बता दें, कि पुष्कर धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना बेहद जरूरी है।
गौरतलब है, कि प्रदेश में मुख्यमंत्रियों के उपचुनावों का इतिहास विजय का रहा है, लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अपने घावों में मरहम लगा रही कांग्रेस पार्टी भी उपचुनाव की जंग में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। पार्टी के प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष करण माहरा ने कहा, कि पार्टी चुनाव जीतने के लिए लड़ेगी और पूरी शक्ति के साथ लड़ेगी। बताया जा रहा है, कि कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतौड़ी 11 मई को नामांकन पर्चा भरने जा रही है।