कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (26 जुलाई 2023) को भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही सीएम धामी ने बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, ”कारगिल युद्ध में हमारे भारतीय सैनिकों ने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मनों के कब्जे वाली चोटियों पर दोबारा कब्जा कर लिया। इस शौर्य की गाथा लिखने वाले भारत माता के वीर जवानों को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं।”
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "In the Kargil war, our Indian soldiers, showed valour, and bravery, and recaptured the peaks occupied by the enemies. I bow down to the brave soldiers of Mother India, who wrote the saga of this bravery. " pic.twitter.com/zYtjGP48el
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “देहरादून के गुनियाल गांव में शहीदों की स्मृति में अत्याधुनिक एवं विभिन्न सुविधाओं से युक्त शौर्य स्थल (सैन्य धाम) का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा।” उन्होंने कहा, “उत्तराखण्ड सरकार द्वारा युद्ध विधवा एवं युद्ध अपंग सैनिकों को दो लाख रुपये की आवासीय सहायता प्रदान की जा रही है। उत्तराखण्ड में सेवारत एवं पूर्व सैनिकों को 25 लाख मूल्य की सम्पत्ति के खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में 25 प्रतिशत की छूट अनुमन्य की गयी है।”
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा युद्ध विधवा एवं युद्ध अपंग सैनिकों को दो लाख रुपये की आवासीय सहायता प्रदान की जा रही है। उत्तराखण्ड में सेवारत एवं पूर्व सैनिकों को 25 लाख मूल्य की सम्पत्ति के खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में 25 प्रतिशत की छूट अनुमन्य की गयी है ।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) July 26, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पराक्रम की नई परिभाषा लिखी। अपने अदम्य साहस के दम पर वह कर दिखाया, कि कोई दुश्मन हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। सीएम धामी ने कहा, यह आयोजन इसलिए भी जरूरी है, कि भावी पीढ़ी इस शौर्य गाथा से परिचित हों। इसे अपने मानस पटल, अपनी स्मृति में रखें। आने वाली कई पीढ़ियां इससे प्रेरणा लेती रहेंगी।
सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड के वीर सदैव बलिदान देने में आगे रहे है। उनके साहस के असंख्य किस्से सैन्य इतिहास में दर्ज हैं। उनकी स्मृति को हम कभी मिटने नहीं देंगे। इस दौरान सीएम धामी ने हरबर्टपुर और डीडीहाट में सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग और जिला प्रशासन को शहीद स्मारकों की देखरेख करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा, कि सैनिकों का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। सैनिक का कोई धर्म, कोई जाति नहीं होती। वीर बलिदानियों की यादों को संजोकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमारी सरकार इस दिशा में भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए कई अहम कदम उठाए है।