राज्य में चल रही विकास योजनाओं की निगरानी और नागरिको की समस्याओं से धरातल पर परिचित होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शीघ्र ही नया अभियान आरंभ करने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री जल्द ही राज्य के जनपदों में जाकर प्रत्येक सप्ताह दो दिन रात्रि प्रवास करेंगे। इस नई मुहीम के लिए फिलहाल शुक्रवार और शनिवार का दिन निर्धारित किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी की प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयारियां भी आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है, कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जिले के सभी जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए दिशानिर्देश जारी किये है। सीएम धामी की यह नई मुहीम जनता के साथ सीधा संवाद, विकास कार्यों में गति लाने और सुशासन को नागरिको से सीधे जोड़ने के मद्देनजर शुरू की जा रही है।
CM Dhami आ रहे हैं आपके जिले, विकास कार्यों के लिए शुरू की नई मुहिम, हर हफ्ते करेंगे जिलों का दौराhttps://t.co/Q9wxAWkR3A
— JaiBharatTV (@JaiBharatTV2) June 24, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के मुताबिक, आगामी दिनों में में मुख्यमंत्री का प्रत्येक सप्ताह राज्य के जनपदों में भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा। संभावना जताई जा रही है, कि सप्ताहांत (शुक्रवार और शनिवार) के दिन मुख्यमंत्री राज्य के जिलों में प्रवास करेंगे। इस दौरान प्रत्येक जनपद में जिला स्तरीय विभागों के साथ समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा सीएम धामी कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री धामी जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा धरातल पर करेंगे।