
हल्द्वानी से लापता छात्र का दिल्ली में मिला
हल्द्वानी शहर के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) का लापता छात्र पुलिस को दिल्ली में मिल गया। पुलिस के अनुसार, रहस्यमय परिस्थितियों में लापता छात्र का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वो घर से मोटी रकम ले जाकर होटल में मौज में काट रहा था। उसने खुद ही अपनी स्कूटी जलाकर ऐसा सीन क्रिएट किया, कि 72 घंटे पुलिस और परिजन परेशान होकर उसे ढूढ़ते रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार देर रात पुलिस ने लापता छात्र को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। दिल्ली से पुलिस टीम बीते रविवार की सुबह छात्र को लेकर हल्द्वानी पहुंची। पुलिस के अनुसार, छात्र पूरी तैयारी के साथ दिल्ली गया था। छात्र ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए 20 मार्च की तारीख चुनी थी, उस दिन कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा का उसका आखिरी पेपर था।
स्कूल से घर लौटने के बजाय छात्र अपनी स्कूटी (ई-बाइक) और किताबें जलाने के बाद गायब हो गया। शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी योगेश मिश्रा ने पुलिस को बताया, कि उनका 15 वर्षीय इकलौता बेटा यथार्थ मिश्रा दिल्ली पब्लिक स्कूल में नवीं कक्षा का छात्र है। स्कूल में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। गुरुवार को छात्र घर से स्कूल के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा।
घर नहीं पहुंचने पर परिवार वालो को चिंता हुई और पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने स्तर से तलाशी शुरू कर दी। पुलिस ने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें छात्र गोरापड़ाव बाईपास के जंगल की तरफ जाता दिखाई दिया। छानबीन के दौरान देर रात बरेली रोड और रामपुर मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते के किनारे जंगल में उसकी जली स्कूटी और किताबें मिली।
पुलिस के संज्ञान में आया था, कि छात्र को पढ़ाई न करने पर घर वालों ने डांटा था। कोतवाली के दरोगा गौरव जोशी की टीम ने छानबीन के दौरान परिवार के सदस्यों से जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस टीम स्कूल गई। क्लास में उसके दोस्तों ने बताया, कि छात्र अक्सर दिल्ली जाने की बात करता था। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें छात्र कैब में नजर आया।
इसके बाद पुलिस ने छात्र के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर डाला। हालांकि परिवार के सदस्यों को छात्र के पास मोबाइल फोन होने की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने जब दिल्ली रोड को जाने वाली सड़क के मोबाइल टावरों का डाटा खंगाला, तो छात्र की लोकेशन ट्रेस हो गई। मोबाइल फोन के जरिये पुलिस शनिवार रात दिल्ली में गुरुग्राम रोड स्थित विशाल होटल में पहुंची।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने मीडियाकर्मियों को जानकारी दी, कि छात्र को शनिवार देर रात दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। वह पापा की डांट से नाराज होकर घर से भाग गया था। परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपनी स्कूटी जलाई। घर से भागने से पहले छात्र ने अपनी मां के फोन-पे से अपने अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर लिए थे।