उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल गड़बड़ ही रहने की उम्मीद जताई जा रही है। सोमवार को जहां राजधानी देहरादून, पहाड़ों की रानी मसूरी और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हो रही है तो कई इलाकों में बूंदाबादी हुई है। उत्तराखंड में सुबह से हालांकि कभी हल्की धूप तो कभी बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद माैसम ने करवट बदली और बारिश शुरू हो गई।
वहीं यमुनोत्री घाटी में एक घंटे से भारी बारिश हो रही है। इधर बड़कोट तहसील क्षेत्र में भी आसमान तेज गर्जन करते मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली। माैसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी , पाैड़ी, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
Forecast / Warning for Uttarakhand issued on 26.08.2024 pic.twitter.com/EtXpfm0gDb
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 26, 2024
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, कि अगस्त के आखिर तक तेज बारिश होने से पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है। वहीं राजधानी देहरादून में मानसून सीजन में सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। बारिश के दौरान सड़कें गड्ढों और तालाब में तब्दील हो गई है। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, देहरादून जिले में वर्षा का पैटर्न इस प्रकार बदल चुका है, कि कई इलाकों में आपदा जैसी स्थिति हो गई है। सामान्य तौर पर देहरादून में रिमझिम बारिश कई घंटों तक होती थी। ऐसे में सुबह से शाम तक भी वर्षा का दौर देखा जाता रहा है, लेकिन, इस बार दून में सुबह धूप खिल रही है और दोपहर बाद अचानक घने बादल छाने और फिर जोरदार वर्षा होने से आपदा के हालात बन रहे है।