उत्तराखंड के कई जनपदों में रविवार को भी बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते प्रदेश भर में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। मानसून का प्रभाव पहाड़ों पर साफ नजर आने लगा है और कई क्षेत्र भूस्खलन की चपेट में है।
मौसम विभाग ने आगामी 31 जुलाई तक प्रदेशभर में मानसून की मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं एक से दो दौर की भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Forecast/Warning for Uttarakhand dated 28/07/2024. pic.twitter.com/NKZgr4cav8
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 28, 2024
भारी वर्षा होने की संभावना के मद्देनजर इन जनपदों के नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं इन जिलों में यात्रा कर रहे लोगों को भी यदि बहुत जरुरी न हो तो अपनी यात्रा टालने का सुझाव दिया है। बता दें, कि बीते शुक्रवार को टिहरी के तोली गांव में भूस्खलन से एक मां-बेटी की मौत हो गई जबकि तीनगढ़ गांव में 15 मकान भूस्खलन की जद में आ गए थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले के बाल गंगा व बूढ़ा केदार में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के संबंध में जिलाधिकारी को निर्देश दिए, कि प्रभावित क्षेत्र के संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। सीएम धामी ने यह भी निर्देश दिए, कि स्थानीय निवासियों के साथ ही मवेशियों एवं अन्य पालतू पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने की व्यवस्था की जाए।