मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार (15 सितम्बर 2022) को चमोली में हिमवन्त कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पयर्टन शरदोत्सव मेला-2022 का शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा, कि प्रकृति की गोद में जन्में हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल जी ने अल्प आयु में ही कहानी और अनमोल कविताओं की रचना कर हिंदी साहित्य को उत्कृष्ट खजाना देने का कार्य किया है। सीएम धामी ने कहा, कि हमारी प्राथमिकता राजनीति नहीं बल्कि उत्तराखण्ड का विकास करना है।
आज पोखरी, चमोली में आयोजित "हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेला-2022" का उद्घाटन किया। हिंदी साहित्य के क्षेत्र में बर्त्वाल जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से प्रकृति एवं सामाजिक परिदृश्य का यथार्थ चित्रण करने का उत्कृष्ट कार्य किया है। pic.twitter.com/hSOAGPZqIg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 15, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सम्पूर्ण विश्व में भारत का मान बढ़ाने का कार्य किया है। 2014 से पहले पूरे राष्ट्र में निराशा का भाव था, जिसे आशा में बदलने का काम माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने किया है। सीएम धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यूक्रेन युद्ध की विषम परिस्थतियों के दौरान वहां फंसे छात्रों को वापस लाने का कार्य किया।
LIVE: चमोली में हिमवन्त कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पयर्टन शरदोत्सव मेला-2022 का शुभारम्भ एवं आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग https://t.co/y3vLAiQJIi
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 15, 2022
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, “युवाशक्ति के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी और प्रदेश की जनता को पुनः ये विश्वास दिलाता हूँ, कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”
युवाशक्ति के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी और प्रदेश की जनता को पुनः ये विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 15, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि जो भर्ती घोटाला आपके सामने आ रहा है, वो कोई 1-2 साल का नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा था। इसके खिलाफ कभी जांच नहीं हुई। जैसे ही मामला मेरे सामने आया हमने तय किया, कि हम अपने बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
उत्तराखंड STF ने अब तक 39 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। जब तक घोटाले में शामिल हर एक व्यक्ति जेल में नहीं पहुंच जाता तब तक जांच बंद नहीं होगी। हमने मंत्रिमंडल में निर्णय लिया है कि हमारी जो 7 हजार भर्तियां खाली हैं, उन सबको लोकसेवा आयोग से कराएंगे: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/PKPnAOyoDQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखंड STF ने अब तक 39 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। जब तक घोटाले में शामिल हर एक व्यक्ति जेल में नहीं पहुंच जाता, तब तक जांच बंद नहीं होगी। हमने मंत्रिमंडल में निर्णय लिया है, कि हमारी जो 7 हजार भर्तियां रिक्त है, उन सबको लोकसेवा आयोग से आयोजित कराएंगे।