मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (18 सितम्बर 2022) को रुद्रपुर में वसुन्धरा दीप न्यूज द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में ऊधम सिंह नगर जिले के मेधावी विद्यार्थियों एवं कोरोना आपदा काल तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम धामी ने छात्र-छात्राओं कहा, कि वे जिस भी क्षेत्र में जाएं, उस क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करें।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, कि वे सभी बड़े होकर नेता बनें। सीएम धामी ने कहा, कि छात्रों को अपने कार्यक्षेत्र में दक्षता हासिल करनी होगी, तभी वे अपने क्षेत्र के नेता बन सकते है। उन्होंने कहा, कि प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाला नेता होता है। मुख्यमंत्री ने सचिन तेंदुलकर, बछेंद्री पाल, ऋषभ पंत और वंदना कटारिया का उदाहरण देते हुए कहा, कि ये सभी खिलाड़ी अपने-अपने क्षेत्र के नेता है।
आज रुद्रपुर में वसुन्धरा दीप न्यूज द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रतिभाग करते हुए ऊधम सिंह नगर जनपद के मेधावी विद्यार्थियों एवं कोरोना काल तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। pic.twitter.com/etGBbqpBhE
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 18, 2022
रुद्रपुर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सीएम धामी ने कहा, यदि आपकी संकल्प शक्ति शक्तिशाली होगी, तो कोई भी परिस्थिति आपके उन्नति मार्ग में बाधक नहीं बन सकती है। उन्होंने कहा, कि परिश्रम का कोई भी विकल्प नहीं होता है। छात्रों को संकल्प के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए, और संकल्प के साथ विकल्प नहीं होना चाहिए।
LIVE: रूद्रपुर में 'मेधावी छात्र सम्मान समारोह' कार्यक्रम में प्रतिभाग
https://t.co/7zN6EHTTDt— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 18, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की वजह से उत्तराखंड में बड़े- बड़े हाईवे निर्माण हो रहा है। गदरपुर, रामपुर आदि क्षेत्रों के लिए बाइपास स्वीकृत किये जा चुके है। सीएम धामी ने कहा, कि राजधानी देहरादून से रुद्रपुर का सफर मात्र तीन घंटे में पूरा हो जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो रहा है।