मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (13 सितम्बर 2022) को देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएम धामी ने दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। सीएम धामी ने निरिक्षण के दौरान मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन को खुद खाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा।
Dehradun, Uttrakhand | Did an inspection of Doon hospital & dengue ward. This is the largest hospital in our state where patients from neighbouring states also come. I myself ate the food cooked in the hospital to see what is fed to the patients here: CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/IiD14yQa54
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 13, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है। मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए, तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है। सेवा भाव का होना अति आवश्यक है। इस दौरान सीएम धामी ने अस्पताल में साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखने के आदेश दिये। उन्होंने कहा, कि स्वच्छ वातावरण से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कि उपचार के लिए आने वालों को मरीजों को अधिक प्रतीक्षा ना करनी पड़ी।
LIVE: देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए https://t.co/2ZuPOyGspL
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 13, 2022
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “आज देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।”
आज देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। pic.twitter.com/MzFSUdiorP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 13, 2022
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, मरीजों के साथ-साथ आने वाले उनके तीमारदारो को भी कोई परेशानी ना हो। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान दून अस्पताल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।