मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (3 अप्रैल 2024) को जनपद टिहरी स्थित घनसाली पहुंचकर जनता जनार्दन से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। घनसाली के मुख्य बाजार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, “कांग्रेस के स्वहित सदैव राष्ट्रहित पर भारी रहे हैं, इस चुनाव में भी देवतुल्य जनता भाजपा को विजयी बना कर कांग्रेस को सबक सिखाने का कार्य करेगी।”
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “जनसभा में उमड़ा जनसैलाब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड विजय का द्योतक है। निश्चित तौर पर देवभूमि की देवतुल्य जनता 19 अप्रैल के दिन कमल का बटन दबाकर डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी मुहर लगाने का कार्य करेगी।”
#WATCH | Tehri Garhwal: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "One thing is clear that this time a record will be made and the lotus will bloom… If you ask anyone, people will say that PM Modi's government will be formed again…"#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/bhDDXB6CEK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 3, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “उत्तराखण्ड ‘देवभूमि’ के साथ ही ‘वीरभूमि’ भी है।” उन्होंने कहा, “आपके एक वोट की ताकत का ही असर है, कि 2014 से लेकर अब तक देश के हालात काफी बदल गए हैं। लोकसभा चुनाव में आप लोगों के आशीर्वाद से जब आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे तो विकास की ये यात्रा और तेजी से आगे बढ़ेगी।”
उन्होंने कहा, “आज हर क्षेत्र में भारत अपना परचम लहरा रहा है। हमने अपनी बहनों को आगे लाने के लिए मातृशक्ति वंदन के कार्यक्रम आयोजित किए थे। हमारी बहनें एक से एक अच्छे उत्पाद बना रही है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। भारत में G-20 का आयोजन हुआ। वह देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर काम कर रहे हैं। वह अपना पल-पल देश को समर्पित कर रहे हैं।”
“आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। भारत में जी 20 का आयोजन हुआ। वह देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर काम कर रहे हैं। वह अपना पल-पल देश को समर्पित कर रहे हैं।”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/vE8QfoKEJt
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 3, 2024
सीएम धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के तीसरे कार्यकाल में युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिलेगा, आर्थिकी बढ़ेगी इसलिए उन्होंने “स्टार्ट अप इंडिया” और “मेक इन इंडिया” जैसी योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा, “आज देश में कुछ लोग कहते है, कि हम मोदी जी को हटाएंगे और भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद को बढ़ाएंगे जबकि,मोदी जी कह रहे हैं भ्रष्टाचारी जेल में जाने चाहिए। मोदी जी प्रत्येक भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज रहे हैं।”