मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (29 मार्च 2024) को टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में पुरोला में भव्य रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग जुटे। सीएम धामी ने स्टेडियम से नाग राज मंदिर, कुमोला रोड, मुख्य बाजार से सभा स्थल तक एक किलो मीटर लंबा रोड शो किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, कि भाजपा के प्रति जनता का विश्वास एवं अभूतपूर्व समर्थन यह परिलक्षित कर रहा है, कि उत्तराखंड फिर एक बार कमल खिलाने के लिए तैयार है।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami today held a road show in Purola of Uttarkashi district in support of BJP candidate Mala Raj Lakshmi Shah from Tehri Lok Sabha constituency. pic.twitter.com/2I1aEq7Ikp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोगों ने इस क्षेत्र में पिछली बार कई मिथक तोड़े। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी से सहयोग मांगने आया हूं। पिछले 10 वर्षों में देश तेजी से आगे बढ़ा है और भारत का मान-सम्मान बढ़ा है।” उन्होंने कहा, “मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद परिदृश्य बदल गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी की सफल राजनीति और कुटनीति ने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींचा है।”
सीएम धामी ने पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का हवाला देते हुए महारानी राजलक्ष्मी शाह को वोट देने की अपील करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। ये आपके एक वोट की ही ताकत है, कि आज पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। आज पूरा देश मोदी जी को अपना परिवार मानता है।”
“ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। ये आपके एक वोट की ही ताकत है कि आज पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। आज पूरा देश मोदी जी को अपना परिवार मानता है।”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/lum9fPYnbr
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 29, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, महामारी में किसी को भूखा न सोना पड़े इसके लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई। उनके नेतृत्व में जी20 का सफल आयोजन किया गया।” उन्होंने कहा, कि आदरणीय मोदी जी से प्रेरणा लेते हुए हम भी महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व हमने आपसे यूसीसी का वादा किया था, जिसे हमने पूरा किया है। उत्तराखंड हिंदुस्तान में इस कानून को लागू करने वाला पहला राज्य है।”
सीएम धामी ने सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश महिला सशक्तीकरण एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।