केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार (12 सितंबर 2023) को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। इस अवसर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के विद्यालयी शिक्षा निदेशालय नानुरखेड़ा में विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही राज्य के 14 पीएम-श्री स्कूलों व तीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने धामी सरकार की प्रशंसा करते हुए भारत सरकार की तरफ से प्रदेश में शिक्षा को लेकर हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
वहीं इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के देहरादून आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका सीएम आवास पर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक शिक्षा व्यवस्था, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और नई शिक्षा नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी ने उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना और उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया।
बता दें, कि केन्द्र सरकार के सहयोग से विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनडीए, आईएमए कैडेट पुरस्कार योजना के तहत सूबे से इस वर्ष चयनित कुल 77 कैडेट्स को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि का चेक भी वितरित किया।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री हमेशा प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर देते हैं। उस संदर्भ में जल्द ही, पीएम स्कूल आधुनिक शिक्षा के लिए सबसे सशक्त माध्यम बनने जा रहे है। उन्होंने कहा, कि आज मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा अनुसंधान प्रेरणा योजना को लॉन्च किया जा रहा है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार उन लोगों को 15-18 लाख रुपये का अनुदान देगी जो शोध में आगे बढ़ना चाहते है।”
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "The Prime Minister always insists on focusing on technology. In that context… Soon, PM schools are going to be the most powerful medium for modern education. Today, Chief Minister Higher Education Research Motivation… pic.twitter.com/ACH64jicuo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी, कि माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान
जी के साथ देहरादून स्थित शिक्षा निदेशालय में राज्य के “विद्या समीक्षा केन्द्र” का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्य के 141 पी.एम. श्री विद्यालयों एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय का शिलान्यास भी किया।
माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री @dpradhanbjp जी के साथ देहरादून स्थित शिक्षा निदेशालय में राज्य के "विद्या समीक्षा केन्द्र" का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्य के 141 पी.एम. श्री विद्यालयों एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर राज्य में… pic.twitter.com/urWzXPOZVx
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 12, 2023
सीएम धामी ने कहा,”विद्या समीक्षा केंद्र” विद्यालय, छात्रों एवं अध्यापकों से संबंधित सभी आंकड़ों के रियल टाइम संकलन एवं छात्र आकलन के आधार पर शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए सभी का मार्गदर्शन करेगा। इस केंद्र का उपयोग शीघ्र ही शिक्षा विभाग से सम्बन्धित मानव संसाधन पोर्टल, विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के ऑनलाइन रख-रखाव, ऑनलाइन स्थानान्तरण, ऑनलाइन नियुक्ति, ऑनलाइन मॉनिटरिंग आदि के लिए भी किया जाएगा।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों का निर्माण के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष में 7291 लाख की धन राशि आवंटित की गई है। पहली किस्त के तौर पर 1823 लाख की धनराशि जारी की गई है। वही द्वितीय चरण के पीएम-श्री स्कूल्स की स्वीकृति शीघ्र मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी, प्रदेश में पहले से 11 जिलों में आवासीय छात्रावास चल रहे है। वही 6 से 12 आयु वर्ग के लिये तीन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास की सौगात मिली है, जिससे गरीब तबके के छात्रों को काफी सहायता मिलेगी। बता दें, कि श्रीनगर, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास खोले जायेंगे। वहीं पहले से चल रहे 11 जनपदों के आवासीय छात्रावास में लगभग तीन हजार छात्र-छात्राएं रह रहे है।