मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (11 नवंबर 2022) को दिल्ली के छावला इलाके में 2012 में उत्तराखंड के पौड़ी जनपद निवासी 19 वर्षीय युवती का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीड़िता के पिता से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएँ प्रकट की। सीएम धामी ने पीड़िता के पिता को आश्वस्त किया, कि इस प्रकरण में उन्हें न्याय दिलाने में जो भी सहायता होगी, वह जरूर की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि ऐसे कठिन समय में हम सब लोग आपके साथ खड़े है। सीएम धामी ने कहा, कि उन्होंने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में इस प्रकरण की पैरवी कर रही अधिवक्ता वकील चारू खन्ना तथा केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू से भी उन्होंने बात की है।
Uttarakhand CM PS Dhami speaks to the father of the victim of the 2012 Chhawla rape & murder case and assured all possible cooperation by the state government for justice.
On Nov 7, Supreme Court acquitted the 3 men who were awarded the death penalty by a Delhi court in the case pic.twitter.com/izZF8FMsDk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 11, 2022
सीएम धामी ने पीड़िता के पिता को सांत्वना देते हुए कहा, कि वह उत्तराखंड की बेटी है, उसको न्याय दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, इस मामले में उत्तराखंड सरकार भी आपके साथ है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि जब भी वे दिल्ली आएंगे, तो उनसे अवश्य मुलाकात करेंगे। पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया है।
जानकारी के लिए बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (7 नवंबर, 2022) को दिल्ली के छावला इलाके में युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में तीनों आरोपितों को बरी कर दिया है। इस मामले में वर्ष 2012 के दिल दहलाने वाले इस मामले में दिल्ली की निचली अदालत और हाई कोर्ट ने तीनों को दोषी करार देते हुए मृत्युदंड सुनाया था।