बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत का परचम लहराने वाली नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पार्वती दास ने शनिवार (23 सितंबर 2023) को विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी द्वारा पार्वती दास को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास को विधानसभा स्थित कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि विधायक पार्वती दास स्व. चंदन रामदास के सपनों को साकार करेंगी और बागेश्वर का विकास तेजी से हो, इसके लिए पूरी सरकार कार्य करेगी।
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami attended earlier today the swearing-in ceremony program of the newly elected BJP MLA from Bageshwar Parvati Das. pic.twitter.com/yY1bcDUPCH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 23, 2023
इस मौके पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पार्वती दास ने कहा, कि वह बागेश्वर की जनता के विकास के कार्यो को आगे बढ़ाएंगी और अपने पति के सपनों को पूरा करेंगी। उन्होंने इस अवसर पर बागेश्वर विधानसभा के मतदाताओं के साथ-साथ प्रदेश मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा, कि वह निरंतर मतदाताओं के लिए समर्पित होकर जनसेवा के कार्य करेंगी।
बता दें, उत्तराखंड विधानसभा की बागेश्वर सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के कारण रिक्त हुई थी। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 मतों से जीत दर्ज की थी। इस सीट पर पांच सितंबर को 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। स्व. पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी को उपचुनाव में उतारा था।
उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर से भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2405 मतों के अंतर से हराया था। पूर्व में स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी के साथ ही उनके बेटे के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास पर ही भरोसा जताया।