हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को मलिक के बगीचे में अवैध कब्जे को ध्वस्त करने गई नगर निगम और पुलिस की टीम पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस हमलें में रामनगर कोतवाल समेत बीस से ज्यादा पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। उपद्रवियों ने नगर निगम की जेसीबी तोड़ दी और पुलिस जीप, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। उपद्रव के दौरान छतों पर मौजूद पत्थरबाजों ने पुलिस पर लगातार पथराव किया। पुलिस ने भी अपने बचाव में कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे।
समाचार एजेंसी एएनआई उत्तराखंड की एक्स पोस्ट के अनुसार, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आपात बैठक बुलाई है। सीएम धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों व कार्मिकों पर हुए हमले और क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। सीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के सख्त निर्देश दिये है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami called a high level meeting in the Haldwani case. Reviewed the situation with the Chief Secretary and Director General of Police. The Chief Minister appealed to the people to maintain peace and gave instructions to deal strictly with the… pic.twitter.com/j0lT2uRY6H
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में गुरुवार की शाम सीएम आवास में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये है।
सीएम धामी ने कहा, कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये, कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहे।
वहीं, कुमाऊं मंडल के तमाम अधिकारी वर्चुअली तौर पर उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हुए। अधिकारियों ने सीएम को अवगत कराया गया, कि अशांति वाले क्षेत्र बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गये है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम उपद्रवियों की भीड़ ने बनभूलपुरा थाना भी फूंक दिया। इस बीच रुद्रपुर से दो कंपनी पीएसी हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई है। जिले की पूरी फोर्स सभी पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। इस घटना को लेकर राज्य के डीजीपी अभिनव कुमार ने फोन पर बात करते हुए अमर उजाला को बताया, कि हम स्थिति कंट्रोल करने में लगे हुए हैं और स्थिति बिगड़ने नहीं दी जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नगर निगम ने बनभूलपुरा के इंदिरा नगर क्षेत्र में स्थित मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की गुरुवार की दोपहर से तैयारी शुरू कर दी थी। दोपहर लगभग ढाई बजे तक कोतवाली के बाहर हल्द्वानी के आसपास के थानों की फोर्स और तीन बस रिजर्व पुलिस की पहुंच गई थी। शाम को पुलिस फोर्स के साथ टीम अतिक्रमण ढहाने पहुंची। इस दौरान मजहब विशेष के कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया।
प्रशासन अवैध मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर ही रही थी, कि अचानक मलिक के बगीचे के आसपास एकत्रित अराजक तत्वों की भीड़ ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों को निशाना बनाते हुए जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पथराव में कई पुलिसकर्मी और पत्रकारो के घायल होने की खबर हैं। हिंसक होती बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बलपूर्वक कार्रवाई करते हुए दंगाइयों को खदेड़ा।
भीड़ ने मौके पर मौजूद नगर निगम की जेसीबी भी तोड़ दी। इससे ध्वस्तीकरण का कार्य लगभग 15 मिनट तक बाधित रहा। इस बीच दूसरे जिलों से अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई। इस बीच दोबारा अतिक्रमण टीम ने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को ढहाना शुरू किया, तो हिंसक भीड़ ने फिर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, और नगर निगम के ट्रैक्टर को पलट दिया। उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसके बाद भी पथराव जारी रहा।
एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक, कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया, अवैध मदरसे और नमाज वाली जगह पूरी तरह अवैध है।
उन्होंने कहा, कि जिसके पास एक तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था, लेकिन अवैध मदरसे और नमाज स्थल को सील कर दिया था। अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है, कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।