मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (7 दिसंबर 2023) को वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 की तैयारियों को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उल्लेखनीय है, कि 8 व 9 दिसंबर को देहरादून स्थित एफआरआई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन – 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मेलन में देश दुनिया के निवेशक देहरादून पहुंचेगे।
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को देश-विदेश से आने वाले सभी निवेशकों को अतिथि देवो भव: की भावना के साथ समुचित व्यवस्था प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023” को लेकर शासकीय आवास पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उत्तराखंड दौरे एवं वैश्विक निवेशक सम्मेलन के शुभारंभ समारोह हेतु की जा रही सभी तैयारियां की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर शासकीय आवास पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड दौरे एवं वैश्विक निवेशक सम्मेलन के शुभारंभ समारोह हेतु की जा रही सभी तैयारियों की समीक्षा की। pic.twitter.com/Doduto8M4B
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 7, 2023
सीएम धामी बताया, समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को देश-विदेश से आने वाले सभी निवेशकों को अतिथि देवो भव: की भावना के साथ समुचित व्यवस्था प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा, “उत्तराखण्ड के विकास के दृष्टिगत वैश्विक निवेशक सम्मेलन एक महत्वपूर्ण सोपान है जो “सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड” की यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी कार्यक्रम स्थल भी पहुंचे। सीएम धामी ने मुख्य हॉल में तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही कार्यक्रम में दिखाई जाने वाली डॉक्यूमेंट्री भी देखी।