मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (2 दिसंबर 2024) को दिल्ली-देहरादून हरित एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने एक्सप्रेस-वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली-देहरादून यात्रा मात्र ढाई घण्टे में पूरी की जा सकेगी।
सीएम धामी ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस प्रोजेक्ट में इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय करते हुए एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा।”
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस प्रोजेक्ट में इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय करते हुए एशिया का… pic.twitter.com/0L8vqfYbWB
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 2, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परियोजना है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली-देहरादून यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस प्रोजेक्ट से उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आने के साथ ही पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।”
बता दें, कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद 6 घंटे का सफर मात्र 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर बताई जा रही है। एक्सप्रेस-वे प्रमुख शहरी यातायात के व्यस्ततम स्थानों को बायपास करता है, जिससे एक सुगम और बिना किसी रुकावट के यात्रा का आनंद मिलेगा। इसके प्रमुख मार्गस्थ स्थान गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर और हरिद्वार है।