मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (13 अक्टूबर 2023) को आरटीओ कार्यालय रामनगर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने कार्यालय के दस्तावेज की जांच की। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये, कि ओवललोडिंग, हाईस्पीड, नशे और गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय रामनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, सरकार सरलीकरण समाधान निस्तारण एवं जनता की समस्या निराकरण हेतु कार्य कर रही है। निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने कार्यालय के रिक्त पदों के साथ ही कार्यालय के अभिलेखों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “रामनगर, स्थित ARTO कार्यालय में औचक निरीक्षण कर ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं, उपस्थिति पंजिका एवं रिकॉर्ड रूम का अवलोकन किया। इस दौरान वहां आए हुए आवेदकों से संवाद कर ARTO रामनगर की कार्यप्रणाली के बारे में फीडबैक भी प्राप्त किया।”
LIVE: ARTO कार्यालय, रामनगर में औचक निरीक्षण करते हुए
https://t.co/uWleFDvCD2— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 13, 2023
सीएम धामी ने लिखा, “साथ ही संबंधित अधिकारियों को जनता के हितों के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। हमारी सरकार प्रदेशवासियों को सेवाभाव के साथ गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करने हेतु सतत क्रियाशील है।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि सरकार सचिवालय से लेकर ब्लॉक स्तर के सभी कार्यालयो में एक कार्य संस्कृति के तहत कार्य को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा, कि बिचौलियों के द्वारा कार्य प्रणाली में घुसपैठ पर लगाम लग सके और आम जनमानस के कार्य सुगमता व सरलता से हो यही सरकार की प्राथमिकता है।
वहीं सुबह रामनगर पहुंचे सीएम धामी ने शुक्रवार को कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सफारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवेश द्वार पर खड़े पर्यटकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने गश्त करने वाले फॉरेस्ट कर्मियों के साथ चाय पर चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रातः काल वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचकारी जंगल सफारी डेस्टिनेशन के रुप में विश्व प्रसिद्ध एवं वन्यजीवों, अनेक प्रकार के पक्षियों की प्रजातियों के निवास स्थल जिम कॉर्बेट नेशलन पार्क में सफारी की। इस दौरान वहां उपस्थित पर्यटकों से चर्चा करते हुए उनके पर्यटन अनुभवों की जानकारी… pic.twitter.com/kDi9sAjNFz
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 13, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा धीरज पांडेय के साथ कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को कॉर्बेट क्षेत्र से लगे ग्रामों में सामुदायिक रोजगार शुरू कर स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग करने हेतु निर्देशित किया और वनभूमि में अतिक्रमण के विरुद्ध संचालित कार्रवाई की समीक्षा की।