मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 78वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर बलिदानियों, राज्य आंदोलनकारी सहित राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, सरकार का उत्तराखंड को प्रत्येक क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प है। समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने के लिए सरकार का प्रयास निरंतर जारी है।
राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउण्ड में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया, जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन मां भारती के चरणों में न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा, कि “आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आजादी की 100वीं वर्षगांठ पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार भी राज्य के समग्र विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।”
Announcements made by Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami in the main function organised on Independence Day.
– One local body in each district will be developed as a model body.
– Farmers doing excellent work in the field of industry, horticulture and any other… pic.twitter.com/50n0OVNPL8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2024
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिए कानून, लैंड जिहाद और लव जिहाद को रोकने के लिए कड़े निर्णय और देश का सबसे सख्त नकल कानून बनाने के साथ ही कठोर दंगा रोधी कानून भी हमारी सरकार द्वारा लागू किया गया है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “यह हमारा गौरव है, कि आजादी के बाद उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है, जिसने समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।”
"यह हमारा गौरव है कि आजादी के बाद उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी।#IndependenceDay2024 pic.twitter.com/0kWYKG7U89
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 15, 2024
उन्होंने कहा, “ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में कुल 3.5 लाख करोड़ निवेश समझौते हुए, जिनमें 81 हजार करोड़ के समझौते की ग्राउंडिंग की जा चुकी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में लगभग दो लाख करोड़ की योजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता है प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ना। बीते 3 वर्षों में राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में 15000 से अधिक युवाओं को नियुक्तियां दी हैं।” उन्होंने कहा, “युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की विषय वस्तु का निर्धारण जिला कौशल विकास समिति द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार किया जाएगा।”
"युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की विषय वस्तु का निर्धारण जिला कौशल विकास समिति द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार किया जाएगा।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी।#IndependenceDay2024 pic.twitter.com/oPthIgGriu
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 15, 2024
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि राज्य सरकार समावेशी विकास के मूलमंत्र के साथ प्रदेश के सभी क्षेत्रों के संतुलित एवं समान विकास के साथ कार्य कर रही है। केदारनाथ व बदरीनाथ की तर्ज पर कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने को मानसखंड मंदिर माला मिशन की कार्ययोजना पर कार्य हो रहा है। चार धामों की कनेक्टिविटी के लिए ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा, जबकि टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन सर्वे का कार्य गतिमान है।
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में हम आगे बढ़े हैं। जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने को एक सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया। राज्य में दंगारोधी कानून को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने वेड-इन-उत्तराखंड का मंत्र दिया है। राज्य सरकार नए वेडिंग डेस्टिनेशन की पहचान कर रही है। भविष्य में पूरी दुनिया से लोग यहां आत्मिक शांति के लिए आएंगे।