मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार (2 जनवरी 2023) को जनपद बागेश्वर के विकास खण्ड कपकोट के केदारेश्वर मैदान में आयोजित (चेलि ब्वार्यूं कौतिग) मातृशक्ति उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले सीएम धामी ने विकासखंड परिसर से लेकर आयोजन स्थल केदारेश्वर मैदान तक भव्य रोड़ शो में प्रतिभाग किया। रोड़ शो के दौरान सीएम को देखने के लिए सड़क पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। इस दौरान रोड शो में शामिल लोगों ने जय सिया राम- जय सिया राम के नारे लगाए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कपकोट, बागेश्वर में ₹ 9976.48 लाख की कुल 37 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें ₹ 1887.07 लाख की 11 योजनाओं का लोकार्पण एवं ₹ 8089.41 लाख की 26 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए।
मातृशक्ति उत्सव कार्यक्रम में सीएम धामी ने विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न घाटियों में निर्मित हस्तशिल्प और हस्तकला उत्पादों की भी सराहना की। मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं भी तांबे के बर्तन में कलाकृतियां एवं रिंगाल की टोकरी भी बनाई। उन्होंने सशक्त मातृशक्ति सशक्त उत्तराखंड के तहत मातृशक्ति का पूजन भी किया। इसके साथ ही शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद जनता का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा बागनाथ की पावन भूमि को नमन करते हुए कहा, चेलि ब्यारयूं कौतिक कार्यक्रम में अपार संख्या में उपस्थित सभी माताओं एवं बहनों को प्रणाम करता हूँ। बागेश्वर जिले हेतु 99 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, बागेश्वर जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी एवं आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण में मातृ शक्ति के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मातृ शक्ति अपने परिवार के साथ ही समाज और प्रदेश हितों का भी ख्याल रखती है। मातृ शक्ति के सहयोग से ही समाज और राष्ट्र का संपूर्ण विकास संभव है। परिश्रम और मातृ शक्ति एक दूसरे के पूरक हैं। राष्ट्र की मातृ शक्ति शिक्षित होने से उस राष्ट्र का वर्तमान एवं भविष्य सुरक्षित रहता है। वहीं बेटियां अपने ज्ञान से दो-दो घरों को प्रकाशित करती हैं।
सीएम धामी ने कहा, कि भारतीय संस्कृति में ’’कन्यादान’’ करना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है, परंतु हम सभी ’कन्यादान’ से पहले ’विद्यादान’ भी करें। मुख्यमंत्री ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जो नए भारत की शानदार तस्वीर प्रस्तुत करते है। उन्होंने कहा, कि ’’सुविधा के साथ सुरक्षा भी’’ का सिद्धांत अपनाकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी योजना, नंदा गौरा मातृवंदना योजना और महिला पोषण अभियान जैसी योजनाएं प्रारंभ की है। प्रदेश की जनता की आवश्यक एवं हितों में जो भी कदम हों, बिना देरी के उठाएं जाएंगे।